मुझे यंगस्‍टर नहीं मानते, टीम ऐसे ट्रीट करती है मानो…तिलक वर्मा ने खोला Mumbai Indians का राज

Photo of author


हाइलाइट्स

तिलक वर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ की धुआंधार बैटिंग
आईपीएल 2023 में मुंबई का टॉप स्‍कोरर है युवा बल्‍लेबाज

नई दिल्‍ली. मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धुआंधार बैटिंग की. उन्‍होंने 17 गेंदों में करीब 218 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए. अपनी छोटी सी पारी में तिलक ने 2 चौके और 4 छक्‍के ठोके. 2022 में आईपीएल डेब्‍यू करने वाले तिलक वर्मा इस सीजन के 5 मैचों में 158 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बना चुके हैं. वह मुंबई इंडियंस के टॉप स्‍कोरर हैं.
मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा भी तिलक वर्मा के प्रदर्शन से बेहद खुद हैं. रोहित ने कहा, हमने तिलक को पिछले सीजन में देखा था. सब जानते हैं कि वह क्या कर सकता है. मुझे उसका एप्रोच पसंद है. हम उसे आगे कई टीमों के लिए खेलते हुए देखेंगे. हिटमैन ने साफतौर पर संकेत दिया कि तिलक जल्‍द टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू कर सकते हैं.

‘कप्‍तान ने बताया था कि क्‍या करना है’
तिलक वर्मा ने मैच के बाद बताया कि मुंबई की टीम में उन्हें कोई यंगस्टर नहीं समझता. सब उन्‍हें मैच्योर खिलाड़ी मानते हैं. तिलक ने कहा, मैं पहले सीजन में यंगस्टर था, लेकिन अब टीम मुझे यंगस्टर या नए के तौर पर नहीं देखती है. इसीलिए अब मेरे लिए चीजें काफी आसान हो गई हैं.

अर्जुन को सचिन तेंदुलकर ने लिया था गोद! मां की मौजूदगी में सारा ने उठाया सवाल, सबूत भी किया था शेयर

पहले रोहित ने नहीं दिया साथ, फिर हार्दिक ने किया नजरअंदाज, टीम इंडिया का धाकड़ बॉलर बना IPL का सरताज

20 साल के तिलक ने कहा, टीम मुझे इस तरह से ट्रीट करती है कि लगता ही नहीं है कि मैं आईपीएल या दूसरा टूर्नामेंट पहली बार खेल रहा हूं. टीम में सचिन तेंदुलकर और कप्तान रोहित शर्मा का साथ होने के कारण मैं काफी कॉंफिडेंट महसूस कर रहा हूं. तिलक वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कप्‍तान रोहित शर्मा ने मुझसे कहा कि चेहरे पर स्माइल रखो और अपना 100 प्रतिशत दो, बाकी सब खुद ही ठीक हो जाएगा. बता दें कि तिलक ने अपने आईपीएल के डेब्‍यू सीजन में 131 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे.

Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Rohit sharma



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: