हाइलाइट्स
रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर मांगा जवाब
एलन मस्क से लगाई मदद की गुहार
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड अपने नाम किया. रविचंद्रन अश्विन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह फैंस के साथ अक्सर जुड़ते हैं. हाल में ही उन्हें ट्विटर पर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा. जिसकी मदद के लिए उन्होंने सीधे ट्विटर के मालिक एलन मस्क से गुहार लगाई. उन्होंने इसके लिए एक खास पोस्ट भी किया .
अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “ओके, मैं 19 मार्च से पहले अपने ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित कैसे कर सकता हूं. मुझे पॉप अप्स आते रहते हैं लेकिन उनमें से कोई लिंक स्पष्ट नहीं होता. एलन मस्क आप हमें सही दिशा दिखाए.”
शानदार प्रदर्शन के लिए मिला था प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
अश्विन को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया था. उन्होंने 4 मैचों में कुल 25 विकेट चटकाए और 17 के आस पास की इकोनॉमी से गेंदबाजी की. उन्होंने पूरी सीरीज में 5 विकेट से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कुल दो बार किया. वहीं बैटिंग करते हुए भी उन्होंने 86 रन बनाए.
टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं अश्विन
मौजूदा समय में रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज के रूप में नंबर 1 स्थान पर हैं. उनके 869 रेटिंग हैं. वही दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 859 रेटिंग के साथ बने हुए हैं. 841 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पैट कमिंस बने हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Elon Musk, Ravichandran ashwin, Twitter
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 16:09 IST