मुश्किल में फंसे रविचंद्रन अश्विन! एलन मस्क से ट्विटर पर लगाई गुहार, खास पोस्ट लिख मांगा सुझाव

Photo of author


हाइलाइट्स

रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर मांगा जवाब
एलन मस्क से लगाई मदद की गुहार

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड अपने नाम किया. रविचंद्रन अश्विन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह फैंस के साथ अक्सर जुड़ते हैं. हाल में ही उन्हें ट्विटर पर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा. जिसकी मदद के लिए उन्होंने सीधे ट्विटर के मालिक एलन मस्क से गुहार लगाई. उन्होंने इसके लिए एक खास पोस्ट भी किया .

अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “ओके, मैं 19 मार्च से पहले अपने ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित कैसे कर सकता हूं. मुझे पॉप अप्स आते रहते हैं लेकिन उनमें से कोई लिंक स्पष्ट नहीं होता. एलन मस्क आप हमें सही दिशा दिखाए.”

IND vs AUS के बीच कब होगी वनडे सीरीज की शुरुआत? जानें कैसा होगा स्कवॉड, कैसे उठा सकेंगे LIVE मैच का मजा

शानदार प्रदर्शन के लिए मिला था प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

अश्विन को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया था. उन्होंने 4 मैचों में कुल 25 विकेट चटकाए और 17 के आस पास की इकोनॉमी से गेंदबाजी की. उन्होंने पूरी सीरीज में 5 विकेट से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कुल दो बार किया. वहीं बैटिंग करते हुए भी उन्होंने 86 रन बनाए.

जब वसीम अकरम ने अपने ही साथी पर लगाया गंभीर आरोप, सब के सामने खोली पोल, बोले– ‘बीच मैच में बहाने बनाता था’

टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं अश्विन
मौजूदा समय में रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज के रूप में नंबर 1 स्थान पर हैं. उनके 869 रेटिंग हैं. वही दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 859 रेटिंग के साथ बने हुए हैं. 841 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पैट कमिंस बने हुए हैं.

Tags: Elon Musk, Ravichandran ashwin, Twitter



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: