मुश्किल वक्त से गुजर रहा इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाला भारतीय होनहार, कहा- एक मौका दे दो…

Photo of author


हाइलाइट्स

टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर परेशान चल रहे हैं
करुण ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी जाहिर की है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ईशान किशन ने शनिवार 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार दोहरा शतक जमाया. इस पारी ने दुनिया भर में तमाम फैंस को उनकी प्रतिभा का लोहा मनवाया. वहीं टीम इंडिया का एक और प्रतिभाशाली बैटर जिसने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड जैसी दमदार टीम के खिलाफ तिहरा शतक जमाकर इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज कराया था वो आज एक मौका पाने के लिए गुहार लगा रहा है.

शनिवार को एक तरफ जहां पूरी दुनिया ईशान किशन के रिकॉर्ड दोहरे शतक की जश्न में डूबी थी. दूसरी तरफ एक होनहार बैटर जिसने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था वह एक मौका दिए जाने की गुहार लगा रहा था. भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ दो ही बैटर ऐसे हुए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाए हैं. एक हैं वीरेंद्र सहवाग और दूसरे करुण नायर. इंग्लैंड के खिलाफ अचानक से तिहरा शतक जमाकर सनसनी मचाने वाले करुण आज लगभग गुमनामी में ही खो चुके हैं.

News18 Hindi

केरल से खेलने वाले करुण ने सोशल मीडिया पर एक मौका दिए जाने की गुहार लगाई है. भारतीय टीम से बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन की वजह से अपने राज्य कर्नाटक की टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब वह बहुत ही ज्यादा परेशान हैं और इसी वजह से उन्होंने ट्विटर पर लिखा, डियर क्रिकेट मुझे एक मौका और दो.

करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ मचाई थी सनसनी

साल 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए करुण ने तिहरा शतक जमाते हुए एक दम से सनसनी फैला दी थी. इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 477 रन बनाए थे. भारत ने पहली पारी 7 विकेट पर 759 रन बनाकर घोषित की थी. इस पारी के दौरान ओपनर केएल राहुल ने 199 रन बनाए थे जबकि करुण ने पांचवें नंबर पर आकर तिहरा शतक बनाते हुए इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज करवाया था.
” isDesktop=”true” id=”5032603″ >
381 गेंद पर उन्होंने 32 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 303 रन की पारी खेली थी. इस बेहतरीन पारी के बाद जितने मौके उनको मिले वह इसमें खुद को साबित नहीं कर पाए. भारत की तरफ से करुण ने महज 6 टेस्ट और 2 वनडे मुकाबला खेला.त

Tags: Karun Nair, Team india, Virender sehwag



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: