मैदान में नहीं, जब हजारों फीट की ऊंचाई पर सुनाई दिया ‘सचिन-सचिन’ का शोर, तेंदुलकर को याद आए पुराने दिन

Photo of author


हाइलाइट्स

सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है
वीडियो में एक फ्लाइट में बैठे लोग सचिन-सचिन का नारा लगा रहे

नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से संन्यास लिया एक दशक हो चुका है. लेकिन, उनकी दीवानगी अभी भी कम नहीं हुई है. वो दो दशक तक भारतीय क्रिकेट का चेहरा रहे और फैंस को मुस्कुराने को अनगिनत मौके दिए. शायद ही यही वजह है कि सचिन अभी भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. इसका एक उदाहरण एक फ्लाइट में देखने को मिला, जिसमें खुद सचिन तेंदुलकर सवार थे.

इस फ्लाइट में साथी यात्रियों को जैसे ही सचिन की मौजूदगी का पता चला, तो एक सुर में सचिन-सचिन का वही पुराना शोर फ्लाइट में गूंज उठा. कभी क्रिकेट स्टेडियम में यह शोर सचिन की पहचान और उनसे जुड़ी उम्मीदों का हिस्सा हुआ करता था. हालांकि, हजारों फीट की ऊंचाई पर..कभी ऐसा कुछ होगा, यह शायद सचिन ने भी नहीं सोचा होगा. इसलिए उनके लिए यह अनुभव यादगार रहा. हालांकि, जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सचिन नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन, फ्लाइट में मिले इस रिसेप्शन से सचिन गदगद हो गए और उन्होंने ट्वीट कर लोगों का आभार जताया.

सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी फ्लाइट के उन लोगों को धन्यवाद, जो थोड़ी देर पहले ‘सचिन-सचिन’ का शोर कर रहे थे. इस एक लम्हे ने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी, जब मैं मैदान पर उतरता था और यही शोर मेरे कानों में गूजता था. दुर्भाग्य से, सीट बेल्ट लगाने का सिग्नल हो चुका था, इसलिए मैं आपका अभिवादन करने के लिए खड़ा नहीं हो सका, तो आप लोगों को अब नमस्ते कह रहा हूं.’

Tags: Hindi Cricket News, Sachin tendulkar





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: