हाइलाइट्स
सिडनी थंडर्स की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के आगे 15 रन पर ढेर हो गई
एडिलेड की टीम ने 9 विकेट पर 139 रन बनाए थे.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को बेहद आक्रामक और दमदार क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ सालों में टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई है. घर पर खेल खेली जाने वाली टी20 लीग में शुक्रवार को कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी कल्पना कम से ऑस्ट्रेलिया की किसी टीम से तो नहीं की जाती. पूरी की पूरी टीम महज 15 रन पर सिमट गई. एडिलेड स्ट्राइकर्स के आगे सिडनी थंडर्स की पूरी टीम 140 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई महज 15 रन पर ही ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया की पॉपुलर बिग बैश लीग में शुक्रवार को इस सीजन का 5वां मुकाबला खेला गया. मैच में एलिडेट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 139 रन का स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी की टीम की बल्लेबाजी ऐसी खस्ता रही की टीम 20 रन तक नहीं पहुंच पाई. पूरी की पूरी टीम महज 15 रन पर सिमट गई. 124 रन से बड़े अंतर से टीम ने जीत हासिल की.
सिडनी की टीम 6 ओवर नहीं खेल पाई
बिग बैश लीग के 5वें मुकाबले में सिडनी की टीम एडिलेड के खिलाफ 140 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई महज 5.5 ओवर ही टिक पाई. टीम के 5 बैटर को अपना खाता भी नहीं खेल पाए. हैरी टॉर्नटन एडिलेड के सुपर स्टार गेंदबाज रहे जिन्होंने महज 3 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा वैस एगर ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BBL, Big bash league
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 17:58 IST