हाइलाइट्स
बतौर कप्तान राशिद ने केकेआर के खिलाफ ली हैट्रिक
इस लिस्ट में भारत के एक और ऑस्ट्रेलिया का एक गेंदबाज है शामिल
नई दिल्ली. हैट्रिक लेना किसी भी गेंदबाज का सपना होता है. जब यह हैट्रिक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कोई गेंदबाज लेता है तो, इसकी अहमियत दोगुनी हो जाती है. टी20 क्रिकेट की जब शुरुआत हुई उस समय इसे बैटर्स का गेम कहा जाता था. तब दिग्गज यह कहते थे कि इसमें गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है. लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट पंडितो के इस भविष्यवाणी को गलत साबित किया. आईपीएल में अब तक कितने कप्तान हैट्रिक ले चुके हैं? आइए जानते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अभी तक 4 कप्तान हैट्रिक अपने नाम कर चुके हैं. इनमें एक कप्तान ने दो बार यह उपलब्धि हासिल की. इस टी20 लीग में सबसे पहले जिस कप्तान ने हैट्रिक ली थी, उसका नाम है युवराज सिंह (Yuvraj Singh) . युवराज ने 1 मई, 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर आरसीबी (RCB) के 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा था.
यह भी पढ़ें:पिता डॉक्टर… मां वकील… रग्बी को छोड़ क्रिकेट से कैसे हुआ प्यार… दिलचस्प है पेस बॉलर बनने की कहानी
64 मैच… 100 विकेट… लसिथ मलिंगा का आईपीएल रिकॉर्ड ध्वस्त कर नंबर वन बने कैगिसो रबाडा
युवराज सिंह ने 2 बार किया ये काम
पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए युवी ने तब आरसीबी की पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रॉबिन उथप्पा और छठी गेंद पर जैक्स कैलिस को आउट किया. अपने अगले ओवर की पहली गेंद यानी 14वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मार्क बाउचर को पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की. युवराज ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 22 रन देकर 3 विकेट लिए थे.
युवराज सिंह के नाम आईपीएल में बतौर कप्तान 2 हैट्रिक दर्ज हैं. उन्होंने उसी साल यानी 2009 में ही डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक का कारनामा किया था. लेफ्ट हैंड बैटर युवी ने बतौर कप्तान किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से डेक्कन चार्जर्स (अब सनराइजर्स हैदराबाद) के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था.
युवी डेक्कन चार्जर्स के खिालफ भी एक ओवर में हैट्रिक नहीं ले सके. उन्होंने चार्जर्स की पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्शल गिब्स को अपना शिकार बनाया. इसके बाद युवी ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर एंड्रयू साइमंड्स और दूसरी गेंद पर वेणुगोपाल राव को पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की.
शेन वॉटसन ने हैदराबाद के खिलाफ इस काम को दिया अंजाम
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स की ओर से हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. वॉटसन ने यह कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ साल 2014 में किया था. दाएं हाथ के इस मध्यम गति के तेज गेंदबाज ने तब अपने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर हैदराबाद के बैटर शिखर धवन को आउट किया था. इसके बाद 17वें ओवर की पहली दो गेंदों पर मोजेजे हेनरिक्स और कर्ण शर्मा को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की .
राशिद खान ने केकेकआर के खिलाफ हासिल की ये उपलब्धि
अफगानिस्तान के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान को आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कप्तानी करने का मौका मिला. राशिद इस मैच में हार्दिक पंड्या की जगह कप्तानी करने उतरे. हार्दिक अस्वस्थ होने की वजह से केकेआर के खिलाफ मैच नहीं खेल सके. राशिद खान ने केकेआर के 17वें ओवर में आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और शार्दुल ठाकुर को आउट कर हैट्रिक बनाई. वह मौजूदा आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, IPL 2023, Rashid khan, Shane Watson, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 09:22 IST