हाइलाइट्स
सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में गोल्डन डक का शिकार हुए.
आखिरी वनडे में स्काई की पोजीसन में बदलाव किया गया था.
नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) टेस्ट सीरीज में अपना झंडा फहराकर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में अपनी जगह पक्की कर ली. लेकिन कंगारू टीम ने इसका घाव वनडे सीरीज में भारत को मात देकर भरा. इस सीरीज में टी20 के बादशाह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) गोल्डन डक का शिकार हो गए. जिसके बाद उनके वनडे करियर को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए. लेकिन अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इस मुद्दे को फिर से हवा दी गई है.
पहले दो वनडे में स्काई मिचेल स्टार्क का शिकार बने जबकि आखिरी वनडे में उन्हें एश्टन एगर ने बोल्ड कर दिया. पूरी सीरीज में उन्होंने महज 3 गेंदो का सामना किया. दानिश कनेरिया ने स्काई के मौकों की तुलना विराट कोहली से कर दी है. उनके मुताबिक स्काई का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने आखिरी वनडे में स्काई की पोजिशन बदलने के लिए रोहित शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है. कनेरिया के मुताबिक स्काई को नंबर 4 पर ही बैटिंग करने के लिए भेजना चाहिए था.
रोहित शर्मा की गलती है- दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया ने सूर्यकुमार यादव का समर्धन करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘सूर्यकुमार यादव के मामले में भारतीय टीम प्रबंधन ने पर्याप्त आत्मविश्वास नहीं दिखाया है. उन्हें अपनी स्थिति नहीं बदलनी चाहिए थी. यहां तक कि विराट कोहली को भी फॉर्म में आने में कुछ समय लगा, लेकिन उनकी स्थिति नहीं बदली, तो सूर्यकुमार यादव के साथ क्यों? सूर्यकुमार के गोल्डन डक के लिए भारतीय टीम प्रबंधन जिम्मेदार है.’
उन्होंने कहा, ‘यह रोहित शर्मा की भी गलती है. उन्होंने उसे ऐसे समय में डिमोटिवेट किया जब उसका आत्मविश्वास पहले ही टूट चुका था. उन्हें उसे प्रेरित करना चाहिए था और उसे अपने स्थान पर बल्लेबाजी करने की अनुमति देनी चाहिए थी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Danish Kaneria, India vs Australia, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 21:49 IST