हाइलाइट्स
हैरी ब्रूक का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा था
ब्रूक ने शतकीय पारी खेलकर आलोचकों का मुंह किया बंद
नई दिल्ली. इंग्लैंड के प्रतिभावान बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) की चर्चा इनदिनों जोरों पर है. ब्रूक ने आईपीएल 2023 का पहला शतक अपने नाम किया है. 24 साल के ब्रूक वही खिलाड़ी हैं जिनकी हाल में सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही थी. ‘मिलियन डॉलर’ बेबी ब्रूक पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे इस युवा बैटर ने शुरुआती 3 मैचों में कुछ खास कमाल नहीं किया, जिसके बाद इस इंग्लिश बैटर को लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई. लोगों का कहना था कि फ्रेंचाइजी ने जो 13.25 करोड़ रुपये इस खिलाड़ी पर खर्चे हैं वह सब बेकार है. लेकिन अब हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेलकर उन आलोचकों का मुंह बंद करने की कोशिश की है.
हैरी ब्रूक ने 55 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. ब्रूक की शानदार पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 19वें लीग मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (SRH v KKR) को 23 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. प्लेयर ऑफ द मैच बने हैरी ब्रूक ने मैच के बाद कहा, ‘ मेरे लिए यह खास रात थी. मैं किसी भी क्रम पर बैटिंग करने को तैयार हूं. दर्शकों का शोर शानदार था. मैंने इसका लुत्फ उठाया. ये वही लोग थे जो मुझे कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर भला बुरा कह रहे थे. आज उन्हीं भारतीय फैंस में से कई लोगों ने मेरी तारीफ की. कुछ दिन पहले यही लोग मेरा मजाक उड़ा रहे थे, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने अब उनका मुंह बंद कर दिया है.’
यह भी पढ़ें:कौन हैं हैरी ब्रूक… आईपीएल 2023 की जड़ी पहली सेंचुरी… हैदराबाद ने ऑक्शन में जमकर बहाया था पैसा
सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट पर 228 रन बनाए
हैरी ब्रूक के आईपीएल 2023 के पहले शतक और कप्तान ऐडन मार्करम के अर्धशतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर पर शानदार जीत दर्ज की. ब्रूक के नाबाद 100 और मार्करम के 50 रन से सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट पर 228 रन का विराट स्कोर खड़ा किया. ब्रूक ने 55 गेंद में 12 चौके और तीन छक्के जड़े. दूसरी ओर, कप्तान नीतिश राणा की 75 रन और रिंकू सिंह की नाबाद 58 रन (31 गेंद, चार चौके, चार छक्के) की पारी के बावजूद केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी.
हैरी ब्रूक ने जीवनदान का उठाया फायदा
इससे पहले ब्रूक ने पहले तीन ओवर में चार चौके और दो छक्के जड़कर आईपीएल में स्टाइल से आगमन किया जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने सत्र में सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की. सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, वह पहले तीन मैचों में केवल 29 रन ही बना सके थे. लेकिन उन्होंने आखिरकार लय हासिल की. ब्रूक ने 45 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 32 गेंद में 50 रन पर पहुंचे. लेग स्पिनर सूयश शर्मा ने अपनी ही गेंद पर उनके कैच करने का आसान मौका गंवा दिया था. ब्रूक जब 61 रन पर थे, तब उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट के फैसले को बदलवाया. उन्होंने न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज के इसी ओवर में पांच चौके जड़े। ब्रुक ने अंतिम ओवर में उमेश यादव पर एक रन लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, SRH vs KKR, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 09:42 IST