रमीज राजा की बात साबित हुई गलत! इंग्लैंड के बल्लेबाज ने मुल्तान और कराची में किया रावलपिंडी वाला प्रदर्शन

Photo of author


हाइलाइट्स

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में बनाए 354 रन.
हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान दौरे पर जड़ा तीसरा शतक.

नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम के सामने बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी ने घुटने टेक दिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मेहमान टीम ने टस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है. वहीं, तीसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड ने बल्लेबाजों ने मेजबानों पर कहर बरसाना शुरू कर दिया है. तीनों मुकाबलों में इंग्लिश टीम के 23 वर्षीय हैरी ब्रूक का अहम रोल रहा. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तानी पेसर्स से लेकर स्पिनर्स तक सभी को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया. हैरी ब्रूक ने तीनों मुकाबलों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.

दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रावलपिंडी ट्रैक पर खेला गया था, जो काफी चर्चा का विषय साबित हुआ. दरअसल, इस पिच पर दोनों टीम के बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश की. लेकिन एक हैरी ब्रूक ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने मुल्तान और कराची में शतकीय पारी खेलकर अपनी क्षमता को साबित कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी रावलपिंडी ट्रैक को लेकर खूब नाराजगी जताई थी. उनका मानना था कि इस पिच पर गेंदबाजों को बिल्कुल भी फायदा नहीं मिला है. आईसीसी द्वारा इस ट्रैक को रेटिंग भी कम दी गई है.

हैरी ब्रूक ने रच दिया इतिहास

इंग्लैंड के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. सबसे पहले वह इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 3 मैच की 5 पारियों में 468 रन ठोक दिए हैं. इस दौरान उनका औसत 116 का रहा है. अभी तक के इतिहास में इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज ने पाकिस्तान दौरे पर इतने रन नहीं बनाए हैं.

कुलदीप यादव कमबैक टेस्ट में क्यों रहे इतने असरदार? एक लाइन में बताया अपनी सफलता का राज

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 354 रन

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हैरी ब्रूक के अलावा टीम के ऑलराउंडर बेन फोक्स और ओली पोप ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. हैरी ब्रूक ने 111 रन बनाए जबकि फोक्स और ओली पोप ने 64 और 51 रन की पारियां खेलीं. पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 21 रन बना लिए हैं.

Tags: Babar Azam, England, England vs Pakistan, Test cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: