रवि शास्‍त्री की तोड़ू कमेंट्री आपने सुनी क्‍या? LSG के इस बैटर को कह गए ‘बॉल का भूसा’ निकाल देने वाला खिलाड़ी

Photo of author


नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है नए-नए रिकॉर्ड बन रहे है और टूट भी रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार लागू किए गए इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के नियम ने एंटरटेनमेंट के डोज ने चार-चांद लगा दिए हैं. रोहित शर्मा जैसा खिलाड़ी भी मैच में कप्‍तान के तौर पर नहीं बल्कि इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के तौर पर खेलता हुआ नजर आया. बुधवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस दौरान रवि शास्‍त्री की कमेंट्री का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. शास्त्री केएल राहुल की टीम के ओपनर काइल मेयर्स की पावर हिटिंग को देखकर खुद को रोक नहीं पाए.

भारतीय टीम के पूर्व मुख्‍य कोच ने विंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के लिए कमेंट्री के दौरान ऐसे-ऐसे शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया जिसकी किसी ने कल्‍पना भी नहीं की होगी. आलम यह था कि फैन्‍स मैदान पर मैच का लुत्‍फ उठाने से ज्‍यादा स्‍टार स्‍पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री के अंदाज से ज्‍यादा खुश थे. लखनऊ की टीम ने यह मैच 10 रन से अपने नाम कर लिया था. मैच के हीरो काइल मेयर्स नहीं बल्कि मार्कस स्‍टोइनिस को चुना गया.

केएल राहुल और संजू सैमसन में कौन है बेहतर? वीरेंद्र सहवाग के जवाब पर मचा बवाल, बोले- वो कोसो आगे है…

राजस्थान रॉयल्स ने जिसे ठुकराया, अब उसी ने दिखाई आंख, जहीर जैसा बनने के लिए 10 साल की कड़ी मेहनत

मार्कस स्‍टोइनिस ने 16 गेंदों पर 21 रन की पारी खेलने के साथ-साथ दो विकेट भी अपने नाम किए. काइल मेयर्स ने अर्धशतक जमाया. उन्‍होंने चार चौकों ओर तीन छक्‍कों की मदद से 42 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. हालांकि यह अर्धशतक उतना विस्‍फोटक नहीं था जिसके लिए मेयर्स को जाना जाता है.

मैच के दौरान हिन्‍दी कमेंट्री कर रहे रवि शास्‍त्री अलग ही अंदाज में दिखे. काइल मेयर्स ने छक्‍का लगाकर लखनऊ की टीम के 50 रनों को पूरा किया. तब छक्‍के से उत्‍साहित शास्‍त्री ने उनके लिए तोड़ू प्‍लेयर जैसे शब्‍द का इस्‍तेमाल किया. फिर इसके बाद अगले ओवर में मेयर्स ने छक्‍का जड़ा तो रवि शास्‍त्री का उत्‍साह 7वें आसमना पर था. उन्‍होंने कमेंट्री के दौरान कहा ये खिलाड़ी तो बॉल का भूसा निकाल देगा.

Tags: Indian premier league, IPL 2023, Lucknow Super Giants, Ravi shastri



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: