नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है. इसी के साथ रोमांच और उत्साह की शुरुआत भी हो गई है. फैन्स से लेकर क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज आईपीएल को लेकर शुरू से ही काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. तकरीबन 3 साल बाद आईपीएल एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौट आया है. आईपीएल इस साल होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इसी के साथ इस साल आईपीएल शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी बड़े धूमधाम से हुई. आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंधाना ने अपने डांस का तड़का लगाया. रश्मिका मंधाना का डांस देखकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने एक बार कमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए तो एक बार मैदान में रश्मिका के साथ-साथ अपने डांस का टैलेंट फैन्स को दिखाया.
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुनील गावस्कर और इरफान पठान दोनों फिल्म ‘RRR’ के फेमस गाने ‘नाटू नाटू’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, पीछे स्क्रीन पर रश्मिका मंधाना इस गाने पर डांस कर रही हैं. दरअसल, स्क्रीन पर जैसे ही रश्मिका मंधाना ‘नाटू नाटू’ पर डांस करना शुरू करती हैं, सुनील गावस्कर भी खुद को रोक नहीं पाते हैं. वह डांस करने के लिए आगे बढ़ते हैं और अपने साथ इरफान पठान को भी शामिल कर लेते हैं.
पहले की एक्टिंग, फिर बना इंटरनेशनल क्रिकेटर, भारत को बनाया वर्ल्ड कप चैंपियन, पहचाना आपने?
इरफान पठान और सुनील गावस्कर ‘नाटू नाटू’ के सिग्नेचर डांस स्टैप को कॉपी करने की कोशिश करते हैं. इरफान पठान के इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. इरफान पठान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- किसे ज्यादा बेहतर किया… हम (सुनील गावस्कर और मैं) या रश्मिका मंधाना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Irfan pathan, Off The Field, Rashmika Mandana, Sunil gavaskar
FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 12:58 IST