राजस्थान रॉयल्स ने जिसे ठुकराया, अब उसी ने दिखाई आंख, जहीर जैसा बनने के लिए 10 साल की कड़ी मेहनत

Photo of author


नई दिल्ली. अफगानिस्तान के 23 साल के युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने आईपीएल 2023 से डेब्यू किया. टी20 लीग में उनकी शुरुआत बेहतरीन रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलते हुए नवीन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नई गेंद से और अंतिम ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और अंत में लखनऊ की टीम यह मुकाबला 10 रन से जीतने में कामयाब रही. मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए थे. जवाब में संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी. यह लखनऊ की 6 मैचों में चौथी जीत है और वह प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है.

नवीन उल हक की बात करें, तो वे 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर लेते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पारी का पहला ओवर उन्हीं ने डाला. राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके पहले ओवर में सिर्फ 2 रन बने. पारी का तीसरा ओवर फिर नवीन ने डाला और सिर्फ 3 रन दिए. मालूम हो कि 2020 में राजस्थान रॉयल्सके ट्रायल में नवीन उल हक शामिल हुए थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम में जगह पक्की नहीं कर सके थे.

15वें ओवर में दिए सिर्फ 5 रन
नवीन उल हक को 15वें ओवर में दोबारा गेंदबाजी मिली. तब राजस्थान रॉयल्स को 36 गेंद पर 54 रन बनाने थे. देवदत्त पडिक्कल और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर थे. ओवर में नवीन ने सिर्फ 5 रन दिए. अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज को 19वें ओवर में फिर जिम्मेदारी मिली. अब रॉयल्स को 12 गेंद पर 29 रन बनाने थे. रेयान पराग ने उनकी गेंद पर छक्का जरूर मारा, लेकिन ओवर में नवीन ने सिर्फ 10 रन ही दिए. नवीन ने बताया कि 2011 वर्ल्ड कप के दौरान मैंने जहीर खान को नकल बॉल करते हुए देखा था. इसके बाद से मैं भी इसी तरह की गेंद फेंकने का प्रयास करता था, इस पर मैं लगभग 10 साल से मेहनत रहा हूं.

टी20 में रिकॉर्ड बेहतरीन
नवीन उल हक आईपीएल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 133 मैच में 23 की औसत से 160 विकेट झटके हैं. 11 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 3 बार 4 विकेट भी लिया है. इकोनॉमी लगभग 8 की है. अफगानिस्तान की ओर से 27 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए हैं.

केएल राहुल को फ्लावर समझा क्या? बतौर कप्तान धोनी से आगे निकले, जीत के बाद कहा- मिल गया बर्थडे गिफ्ट

नवीन उल हक हालांकि 2014-15 में बैक इंजरी के कारण काफी परेशान हो गए थे. इस कारण वे लगभग  एक साल तक खेल से दूर रहे थे. नवीन के डॉक्टर पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने. नवीन उल हक ने बताया कि पिता चाहते थे कि मैं इंजीनियर या मेडिकल की पढ़ाई करूं. उस समय अफगानिस्तान में खेल को लेकर माहौल नहीं था. वे कहते थे कि क्रिकेट को लेकर कोई भविष्य नहीं है. लेकिन अंत में उन्होंने मुझे सपोर्ट किया और जिस कारण मैं आज यहां हूं.

Tags: IPL, IPL 2023, Rajasthan Royals



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: