राहुल तेवतिया 20वें ओवर में जीत दिलाकर ही रहते है, कभी छक्के से तो कभी चौके से, पर टीम इंडिया से बाहर

Photo of author


नई दिल्ली. राहुल तेवतिया ने एक बार फिर दिखाया है कि क्यों उन्हें 20वें ओवर का बादशाह कहा जाता है. आईपीएल 2023 में एक मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. गुजरात को जीत के लिए अंतिम 2 गेंद पर 4 रन बनाने थे. तेवतिया ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करेन की गेंद पर फाइन लेग पर चौका जड़कर टीम को जीत दिली. यह टाइटंस की 4 मैचों में तीसरी जीत है. पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 153 रन बनाए. तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. वे प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. जवाब में गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने 49 गेंद पर 67 रन बनाए. मालूम हो कि पिछले मैच में केकेआर ने गुजरात को अंतिम गेंद पर हराया था. रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था.

राहुल तेवतिया आईपीएल में हमेशा अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे हैं. सफल रन चेज की बात करें, तो तेवतिया ने 20वें ओवर में अब तक 13 गेंद पर 46 रन बना चुके हैं. यानी उनका स्ट्राइक रेट लगभग 386 का है. इस दौरान उन्होंने 4 चौका और 4 छक्का जड़ा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ वे 20वें ओवर में उतरे. तब टीम को 4 गेंद पर 5 रन की जरूरत थी. तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया तो चौथी गेंद पर डेविड मिलर ने भी एक रन बनाया. 5वीं गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर जीत दिला दी. वे 2 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि उन्हें टीम इंडिया से अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है. वे टीम में जरूर चुने गए थे, लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण बाहर कर दिए गए.

पिछले सीजन में लगाए थे 2 छक्के
आईपीएल 2022 की बात करें, तो 29 साल के राहुल तेवतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ही गुजरात टाइटंस को रोमांचक जीत दिलाई थी. टीम को 2 गेंद पर 12 रन बनाने थे. उन्होंने तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ पर लगातार 2 छक्के जड़कर टीम को यादगार जीत दिलाई थी. तब वे 3 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इतना ही नहीं 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्हाेंने पंजाब किंग्स के खिलाफ ही एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे. गेंदबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल थे. यानी उनका बल्ला पंजाब के खिलाफ हमेशा बोलता रहा है.

6 बार आउट ही नहीं हुए
गुजरात टाइटंस आईपीएल में 2022 से ही उतर रही है. उसने अब तक लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 मैच जीते हैं. इस दाैरान राहुल तेवतिया 6 बार नाबाद लौटे हैं. इससे उनकी शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस दौरान गुजरात को 9 मैच में जीत अंतिम ओवर यानी 20वें ओवर में मिली है. राहुल तेवतिया के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने अब तक 115 मैच की 89 पारियों में 27 की औसत से 1533 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 59 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है और स्ट्राइक रेट 142 का रहा है. 66 छक्के भी जड़े हैं. बतौर लेग स्पिनर वे 68 विकेट भी झटक चुके हैं.

World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकती है 3 भिड़ंत, हर टीम को खेलने हैं 8 से अधिक मैच, पूरी डिटेल

आईपीएल 2023 के प्वाइंट टेबल को देखें, तो गुजरात टाइटंस की टीम 6 अंक के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 अंक के साथ टॉप पर है. उसका नेट रनरेट टाइटंस से अच्छा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 6 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर काबिज है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स की यह 4 मैचों में दूसरी हार है. वह 4 अंक के साथ छठे नंबर पर काबिज है.

Tags: IPL, IPL 2023, Rahul Tewatia



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: