हाइलाइट्स
रणजी टीम के कप्तान ने 10 साल बाद आईपीएल में वापसी की है
पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी में 40 लाख में खरीदा था
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर सैम करेन टीम की कमान संभाल रहे. उन्होंने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी. पंजाब किंग्स की तरफ से इस मैच में हरप्रीत सिंह भाटिया को खेलने का मौका मिला है. इस मैच में उतरते ही हरप्रीत के नाम आईपीएल इतिहास का एक अनूठा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. हरप्रीत सिंह को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा था.
हरप्रीत सिंह भाटिया ने पूरे 10 साल 332 दिन बाद आईपीएल में कमबैक किया है. उन्होंने पिछला मैच 19 मई, 2012 को पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेला था. इसके बाद अब उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला है. ये दो आईपीएल मैच के बीच सबसे बड़ा गैप है. इससे पहले, ये रिकॉर्ड मैथ्यू वेड के नाम था. वेड ने आईपीएल 2022 में वापसी की थी. वो गुजरात टाइटंस की तरफ से खेले थे. उन्होंने पूरे 10 साल 312 दिन के बाद लीग में कमबैक किया था. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2011 में खेला था.
हरप्रीत सिंह के खिलाफ पिछले साल छत्तीसगढ़ पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था. हरप्रीत पर आरोप था कि सरकारी नौकरी लेने के लिए उन्होंने फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल किया था.
6 साल पहले हरप्रीत को नाम के गफलत में हुआ था नुकसान
बता दें कि हरप्रीत सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और पिछले रणजी सीजन में टीम के कप्तान थे. वो मध्य प्रदेश की तरफ से भी खेल चुके हैं. हरप्रीत की आईपीएल 2017 में ही वापसी हो जाती. लेकिन, एक पहचान में हुई गलफत के कारण उनके हाथ से आईपीएल खेलने का मौका ही फिसल गया था. दरअसल, 2017-18 रणजी ट्रॉफी में हरप्रीत ने 7 मैच में 629 रन ठोके थे. इसके बाद 2017 में मनप्रीत का आईपीएल में चयन होने की पूरी संभावना थी. लेकिन नाम में हुई गफलत के कारण उन्हें बड़ा नुकसान हो गया था.
हरप्रीत भाटिया ने एक बार इस किस्से का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि 2017 के आईपीएल ऑक्शन से एक-दो दिन पहले ही दुबई में एक हरमीत सिंह नाम के खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. लेकिन, खबरों में हरप्रीत का नाम चल गया था. नाम की इसी गफलत के कारण नीलामी में उनपर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई थी.
केएल राहुल के साथ अंडर-19 विश्व कप खेला था
हरप्रीत 2010 में अंडर-19 विश्व कप खेलने वाली भारतीय स्क्वॉड में शामिल थे. केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मंदीप सिंह और जयदेव उनादकट भी उस टीम का हिस्सा थे. उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए टॉप ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन, खराब फॉर्म की वजह से बाद में उन्हें कम मौके मिलने लगे. इसके बाद 2016 में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद हरप्रीत यहां आ गए थे और लंबे वक्त से इस टीम के कप्तान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Punjab Kings, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 20:48 IST