रिजवान ने अफरीदी के साथ कर दिया ‘खेल’, कलंदर्स की निकली हेकड़ी, फाइनल में सुल्‍तांस की एंट्री

Photo of author


हाइलाइट्स

पीएसएल के फाइनल में पहुंची मुल्‍तान सुल्‍तांस
क्‍वालीफायर मुकाबले में लाहौर को दी शिकस्‍त

नई दिल्‍ली. लाहौर की सड़कों पर पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों और पुलिस की झड़प के बीच गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार को पाकिस्‍तान सुपर लीग का पहला क्‍वालीफायर मुकाबला खेला गया. मुल्‍तान सुल्‍तांस ने टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम लाहौर कलंदर्स को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए लगातार तीसरी बार पीएसएल के फाइनल में जगह बनाई. विकेटकीपर बैटर मोहम्‍मद रिजवान की टीम मुल्तान ने 20 ओवर में 160 रन बनाए. जवाब में शाहीन अफरीदी की पूरी टीम 76 रन पर ही पवेलियन लौट गई.

मुल्‍तान सुल्‍तांस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पीसीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले उस्‍मान खान और कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े. टीम को बड़े स्‍कोर तक पहुंचाने का काम किया कायरन पोलार्ड ने. जिन्‍होंने 34 गेंद में 57 रन की धमाकेदार पारी खेली. पोलार्ड ने एक चौका और 6 छक्के जड़े. मुल्‍तान ने तय ओवरों में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए. हारिस रऊफ ने 3 विकेट चटकाए. कप्‍तान शाहीन अफरीदी ने बगैर विकेट लिए 4 ओवर में 47 रन दे डाले.

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. 45 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गई. मुल्‍तान के गेंदबाजों के सामने लाहौर के 8 बैटर दहाई का आंकड़ा नही छू सके. पूरी टीम 76 रन ही बना सकी. शेल्डन कोट्रेल ने 3 और उसामा मीर ने 2 विकेट लिए.

बॉलीवुड बॉला पर दिल हार बैठा स्‍टाइलिश बैटर, रचाई शादी, क्रिकेट छोड़ बन गया एक्‍टर, टूट गया रिश्ता

पेट के आगे बेबस था बॉलर, सचिन ने किया ऐसा मजाक, पाकिस्‍तान की बजा डाली बैंड

शाहीन को मिलेगा एक और मौका
पीएसएल के एलिमिनेटर राउंड में 16 मार्च को इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की भिड़ंत पेशावर जालमी से होगी. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम का सामना क्वालीफायर 2 में लाहौर कलंदर्स से होगा. ऐसे में शाहीन अफरीदी की टीम के पास फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका होगा. पीएसएल का फाइनल 19 मार्च को खेला जाएगा.

Tags: Mohammad Rizwan, PSL, Shaheen Afridi



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: