हाइलाइट्स
आईपीएल में 5 बार चैंपियन बन चुकी है मुंबई इंडियंस
कप्तान रोहित शर्मा की एक और खिताब पर है नजर
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में सबकी निगाहें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पर हैं. हिटमैन की अगुआई में मुंबई ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल खिताब जीता है. मुंबई की झोली में रोहित छठा खिताब डाल पाते हैं या नहीं, या आने वाला वक्त बताएगा. हालांकि, अभी बात हिटमैन के रिकॉर्ड की नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी की होगी. रोहित यानी फैंस के रो-हिट शर्मा…बचपन से ही रोहित क्रिकेट के दीवाने रहे हैं. यह दीवानगी इस हद तक थी कि वह अपने तीन चार दोस्तों के साथ दिन हो या रात, वक्त-बेवक्त बस क्रिकेट ही खेलते रहते थे.
रोहित शर्मा की इस आदत से बिल्डिंग में रहने वाले लोग परेशान हो चुके थे. एक शो में रोहित ने अपने बचपन के किस्से का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि एक बार बिल्डिंग के अंदर क्रिकेट खेलना उन्हें भारी पड़ा गया था. दरअसल, समझाने के बाद भी रोहित नहीं माने तो परेशान पड़ोसियों ने तंग आकर पुलिस बुला ली.
जेल में डालने की दी धमकी
रोहित शर्मा ने बताया कि मेरे चाचा और बुआ को क्रिकेट से लगाव है. चाचा की नजर तो हमेशा मेरे खेल पर रहती थी. जब मैं बिल्डिंग के अंदर क्रिकेट खेला करता था तो चाचा छत पर खड़े होकर मेरे खेल को देखा करते. वह मेरी बैटिंग पर बहुत फोकस करते. वह देखते थे कि ये क्या कर रहा है, कैसे बैटिंग कर रहा है.
KKR के तेज गेंदबाज के पास नहीं थे स्पाइक, कोच ने मैदान से भगाया, गेम छोड़ने की आ गई थी नौबत
बटर चिकन-रोटी खाकर धोनी ने जड़े गगनचुंबी छक्के, मिस्टर IPL रह गए दंग, दिलचस्प है किस्सा
रोहित के मुताबिक, बचपन में बिल्डिंग के अंदर क्रिकेट खेलने के दौरान मैंने बहुतों की खिड़कियों के शीशे चटकाए. एक बार पड़ोसियों ने पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस आई और हमको धमकी दी कि दोबारा किया तो जेल में डाल देंगे. इसके बाद हमने बिल्डिंग के बाहर मैदान में जाकर क्रिकेट खेलना शुरू किया. हालांकि, बचपन की आदत इतनी जल्दी कैसे छूटती, तो हम भी कभी-कभी बिल्डिंग के अंदर क्रिकेट खेल ही लेते थे. लोगों की खिड़कियों के शीशे टूटने का सिलसिला भी जारी रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 14:37 IST