हाइलाइट्स
रोहित शर्मा को लेकर उनके पूर्व साथी ने बड़ा खुलासा किया है
रोहित ने अपने शुरुआती दौर में क्रिकेट किट खरीदने के लिए दूध तक बेचा था
नई दिल्ली. रोहित शर्मा आज टीम इंडिया के कप्तान हैं. उनकी गिनती दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में होती है. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक ठोकने का रिकॉर्ड है. इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ रोहित का आईपीएल में भी बड़ा नाम है. वो एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं. आज जिस रोहित का क्रिकेट में डंका बज रहा है. कभी पाई-पाई के लिए तरसते थे. ये खुलासा किया है उनके साथ आईपीएल खेल चुके पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने. प्रज्ञान ओझा ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में बताया कि रोहित शर्मा ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है.
पूर्व भारतीय स्पिनर और रोहित शर्मा के साथ ऐज ग्रुप क्रिकेट खेलने वाले प्रज्ञान ओझा ने बताया कि रोहित मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित के पिता की कमाई बहुत ज्यादा नहीं थी. इसलिए क्रिकेटर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए रोहित दादा के साथ रहते थे. कम ही लोगों को शायद ये बात पता है कि रोहित ने क्रिकेट किट खरीदने के लिए दूध तक बेचा था.
रोहित बचपन से ही आक्रामक बल्लेबाज: प्रज्ञान
प्रज्ञान ओझा ने बताया, “जब मैं पहली बार रोहित शर्मा से अंडर-15 नेशनल कैंप में मिला तो सबने यही कहा था कि वो बेहद स्पेशल खिलाड़ी हैं. मैंने उसके साथ काफी क्रिकेट खेला. उनका विकेट भी लिया. रोहित का अंदाज ठेड मुंबई के लड़के जैसा था. वो बहुत बोलते नहीं थे. लेकिन, बैटिंग आक्रामक करते थे. मुझे इस बात को लेकर हैरानी होती थी कि वो मुझे जानते तक नहीं थी. फिर भी मेरे साथ इतना आक्रामक क्यों थे. हालांकि, धीरे-धीरे हमारी दोस्ती बढ़ने लगी.”
‘रोहित ने क्रिकेट किट के लिए दूध तक बेचा था’
प्रज्ञान ने आगे बताया, “वो(रोहित) मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे. मुझे याद है कि एक बार हम क्रिकेट किट को लेकर बात कर रहे थे, तो वो भावुक हो गए थे. तब उन्होंने मुझे बताया था कि क्रिकेट किट खरीदने के लिए उसने घर-घर दूध के पैकेट डिलीवर किए थे. ये काफी समय पहले की बात है. आज जब मैं इस मुकाम पर देखता हूं, तो गर्व होता है कि हमारा सफर कहां से शुरू हुआ था और कहां तक पहुंचे.”
रोहित ने भारतीय क्रिकेट टीम में लंबा सफर तय किया है. आज उनकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक धाकड़ ओपनिंग बैटर्स में होती है. वो इकलौते खिलाड़ी हैं, जिसने वनडे में 3 दोहरे शतक ठोके हैं. वो मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल खिताब जिता चुके हैं. रोहित आईपीएल 2023 में एक्शन में नजर आएंगे. वो मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना 2 अप्रैल को आरसीबी से होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Pragyan Ojha, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 06:28 IST