रोहित-विराट में टकराहट की बात में कितनी सच्चाई? हिटमैन के पुराने जोड़ीदार ने खोला बड़ा राज, जानें क्या कहा?

Photo of author


हाइलाइट्स

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मनमुटाव की खबरें अक्सर आती रहती हैं
अब दोनों दिग्गजों के पुराने साथी ने इस मसले पर एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी

नई दिल्ली. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अनबन और मनमुटाव की खबरें अक्सर सामने आती रही हैं. लेकिन, दोनों ने कभी इस बार खुलकर कुछ नहीं कहा. हर बार टकराहट की बात को या तो अफवाह करार दिया या सिरे से ही खारिज कर दिया. लेकिन, अब रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में सबसे लंबे वक्त तक जोड़ीदार रहे शिखर धवन ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है. धवन ने ऐसी बात कही है कि जिससे रोहित और विराट के बीच अनबन की खबरों में कहीं न कहीं सच्चाई नजर आ रही है.

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन ने आजतक को दिए इंटरव्यू में अपने करियर, निजी जिंदगी और टीम इंडिया से जुड़े सवालों के खुलकर जवाब दिए. उन्होंने बताया कि जिस तरह परिवार में कई बार अहम या ईगो क्लैश हो जाते हैं. वैसे ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच भी कई मौकों पर अहम का टकराव हुआ है और ये कोई नहीं बात नहीं है. पहले भी ऐसा होता रहा है.

आजतक को दिए इंटरव्यू में जब धवन से टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों, खासतौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अहम के टकराव या ईगो क्लैश को लेकर सवाल पूछा गया तो धवन ने बड़ी साफगोई से जवाब दिया.

टीम इंडिया में भी ईगो क्लैश था: धवन
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की तुलना परिवार से करते हुए कहा कि जैसे एक फैमिली में सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर खट-पट य़ा टकराहट हो जाती है. कई बार अहम की लड़ाई होती है. वैसा ही टीम इंडिया में भी होता है. हम भी एक परिवार की तरह ही रहते हैं और ईगो होना बहुत सामान्य या मानवीय व्यवहार है. हम साल में करीब 220 दिन एकसाथ रहते हैं. कई बार लोगों के बीच गलतफहमी हो जाती है. तो ऐसा ही हमारे साथ भी होता है. मैं रोहित (शर्मा) या विराट (कोहली) के बारे में नहीं बोल रहा हूं, बल्कि पूरी टीम इंडिया को लेकर ऐसा कह रहा हूं और ये सामान्य सी बात है.

‘जैसे परिवार में अनबन होती है, वैसे टीम इंडिया में भी’
धवन ने आगे कहा, “हमारी 40 मेंबर्स की टीम है. इसमें सपोर्ट स्टाफ, मैनेजर्स भी होते हैं. इसमें कई बार विवाद या मनमुटाव हो सकता है. कई मौके ऐसे भी आ सकते हैं. जब आप किसी के साथ खुश नहीं होते हैं, तो ऐसा होता है और क्यों नहीं? जब चीजें बेहतर होती हैं, तो प्यार भी बढ़ता है.”

विराट-रोहित के बीच अनबन की खबरें आई थीं
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान और विराट कोहली के बीच बीते कुछ सालों से टकराव और अनबन की खबरें लगातार मीडिया की सुर्खियां बनी हैं. खासतौर पर 4 साल पहले हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी ये विवाद गहराया था कि टीम इंडिया दो धड़ों में बंट गई है. हालांकि, विराट-रोहित की तरफ से इसपर कभी कुछ नहीं कहा गया.

वर्ल्ड कप पर टीम इंडिया की नजर, तैयारियों में नहीं रह जाए कोई कसर, BCCI ने अचानक बदला प्लान!

नई टीम…नया कप्तान, पावर हिटर और पेस SRH के लिए वरदान, क्या 7 साल का सूखा होगा खत्म?

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब में खुलासा किया था कि 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान सोशल मीडिया में विराट और रोहित के बीच टकराहट और अनबन की खबरों को लेकर तत्कालीन कोच रवि शास्त्री ने दोनों से बातचीत कर इसे दूर करने की हिदायत दी थी.

Tags: Rohit sharma, Shikhar dhawan, Team india, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: