हाइलाइट्स
मुंबई इंडियंस 2 अप्रैल को खेलेगी अपना पहला मैच
टीम को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं रोहित शर्मा
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कई बातें कही हैं. 2013 में मुंबई के मेंटर रह चुके कुंबले के मुताबिक, टीम के तत्कालीन नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा यह कहने से नहीं डरते थे कि वह क्या सोच रहे हैं. रोहित सीनियर खिलाड़ियों से सलाह जरूर लेते, लेकिन फैसला वह खुद करते थे. एक कप्तान से आप यही चाहते हैं.
आईपीएल के शुरुआती 3 सीजन में रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स के कप्तान थे. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2011 की नीलामी में अपने साथ जोड़ा. 2013 में रिकी पोंटिंग की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया. हिटमैन ने इसके बाद मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया. मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर 10 साल पूरे करने वाले रोहित शर्मा के टीम को लीड करने के तरीके पर अनिल कुंबले ने अपनी राय रखी. जियो सिनेमा पर कुंबले ने कहा, 2017 में एक नई टीम थी और कम स्कोर का बचाव करने के मामले में हमने रोहित से जिस तरह की कप्तानी देखी, उससे उनकी नेतृत्व क्षमता का पता चलता है.
‘नंबर चार पर करें बैटिंग’
अनिल कुंबले ने कहा, आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा को ओपनिंग करने की बजाए नंबर 4 पर बैटिंग करनी चाहिए. कुंबले ने इसकी वजह बताते हुए कहा, मुंबई इंडियंस की मौजूदा टीम के मिडिल ऑर्डर को अनुभव की बेहद जरूरत है. टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी का 7 से 15 ओवरों के दौरान मैदान में होना बेहद महत्वपूर्ण है.
LSG के दिग्गज को पाकिस्तान ने दी जिम्मेदारी, IPL के बाद भरो उड़ान, बाबर को बनाओ चैंपियन
SRH के बॉलर के मुंह से निकलता था झाग,मां हो गई हैरान,बहन को करनी पड़ी निगरानी और फिर…
शो में अनिल कुंबले के साथ मौजूद पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा, रोहित में दबाव को झेलने की क्षमता है. जिस तरह से वह ना केवल खिलाड़ियों के साथ बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शांत तरीके से बात करते हैं, मुझे लगता है कि यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है. जहीर ने कहा, हालांकि इसका यह मतलब कतई नहीं कि वह बल्ले से कम घातक हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anil Kumble, IPL 2023, Mumbai indians, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 18:31 IST