हाइलाइट्स
कोलकाता ने इस खिलाड़ी को 2.8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है
अंग्रेज क्रिकेटर ने पीएसएल में खेल चुका है रिकॉर्डतोड़ पारी
नई दिल्ली. दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने आईपीएल 2023 में अभी तक 5 मैच खेले हैं जिनमें से उसे 2 में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. नीतीश राणा (Nitish Rana) की अगुआई वाली टीम को उसके ओपनर्स अभी तक धमाकेदार शुरुआत दिलाने में असफल रहे हैं. टीम के पास इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) मौजूद हैं लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अभी तक इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया है. जेसन रॉय पिछले 3 मैचों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा ना हो कि रॉय को मौका देने में फ्रेंचाइजी से कहीं देर ना हो जाए.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर और शाकिब अल हसन के बाहर होने से रिप्लेसमेंट के तौर पर जेसन रॉय को अपने साथ जोड़ा है. श्रेयस चोट के कारण आईपीएल से बाहर हैं जबकि शाकिब ने निजी कारणों का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया था. जेसन रॉय को आईपीएल 2023 के लिए नीलामी में खरीदार नहीं मिला था. 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस रखने वाले जेसन रॉय को कोलकाता ने 2. 8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा को किसने दिया ‘रॉक स्टार’ का नाम, धोनी भी कहते हैं ‘सर जडेजा’
पीएसएल में खेली थी रिकॉर्ड 145 रन की पारी
जेसन रॉय ने हाल में पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलते हुए पेशावर जाल्मी के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ 145 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 63 गेंदों पर 20 चौके और 3 छक्के लगाए थे. इस लीग में यह किसी बैटर की सबसे बड़ी पारी थी. केकेआर फ्रेंचाइजी जेसन रॉय को प्लेइंग इलेवन में जोड़कर फायदे में रह सकती है.
जेसन रॉय के पास दुनिया भर के टी20 लीग में खेलने का है अनुभव
जेसन रॉय को आईपीएल 2022 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने खरीदा था लेकिन बायो बबल के कारण वह टीम से नहीं जुड़ सके. इससे पहले यानी आईपीएल के 14वें एडिशन में जेसन रॉय सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 5 मैचों में 150 रन बनाए थे. रॉय के पास दुनिया भर के लीग में खेलने का अनुभव है. वह इंग्लैंड के लिए 64 टी20 मैच खेल चुके हैं जबकि बीबीएल, द हंड्रेड और पीएसएल सहित बीपीएल में भी वह कमाल दिखा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Jason Roy, Kolkata Knight Riders
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 16:51 IST