हाइलाइट्स
लॉर्ड्स में सचिन को आउट कर चुके हैं अर्जुन.
तेंदुलकर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
नई दिल्ली. आखिरकार क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में विख्यात सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल गया है. उन्होंने एमआई के लिए अबतक दो मुकाबले खेले हैं. इस दोनों मुकाबलों में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. अर्जुन के बेहतरीन प्रदर्शन से सचिन भी काफी खुश हैं और ट्विटर पर पहली बार #AskSachin सेशन किया. इस दौरान उन्होंने कही दिलचस्प सवालों का मजेदार जवाब दिया.
फैन ने सचिन से पूछा खास सवाल:
#AskSachin सेशन के दौरान एक फैन ने सचिन तेंदुलकर से बेहद दिलचस्प सवाल किया. फैन ने पूछा कि क्या कभी अर्जुन ने उन्हें आउट किया है. इस सवाल का जवाब देते हुए सचिन ने जो जवाब दिया वह सुनकर हर कोई हैरान रहा गया. उन्होंने बताया, ‘हां. एक बार ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर. लेकिन उसको याद नहीं दिलाइए.’
यह भी पढ़ें- माही का टेंशन हुआ कम, बल्ले और गेंद से कहर बरपाने वाला खिलाड़ी हुआ फिट
भुवनेश्वर कुमार बने अर्जुन के पहले आईपीएल शिकार:
अर्जुन तेंदुलकर के पहले आईपीएल शिकार सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बने हैं. अर्जुन ने उन्हें आखिरी ओवर में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इस मुकाबले में मुंबई की टीम को आखिरी ओवर में 20 रन का बचाव करना था. उन्होंने लक्ष्य का बखूबी बचाव करते हुए 14 रन से जीत दिलाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun tendulkar, IPL 2023, Mumbai indians, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 18:55 IST