‘वनडे में दो पारी, सिर्फ 10 विकेट…’ सचिन तेंदुलकर ने दी गेम को और रोमांचक बनाने की सलाह, ये है पूरा आइडिया

Photo of author


हाइलाइट्स

तेंदुलकर ने बताया वनडे क्रिकेट को बचाने का उपाय
गेम को रोमांचक बनाने की दी खास सलाह

नई दिल्ली: वनडे क्रिकेट का चलन पिछले कुछ समय से काफी कम हो गया है. इस साल वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है. कई एक्सपर्ट्स की मानें तो उनका कहना है कि यह वनडे विश्व कप आखिरी 50 ओवर का वर्ल्ड कप हो सकता है. लेकिन महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को ऐसा नहीं लगता. उनका मानना है कि एक उपाय के जरिए हम वनडे क्रिकेट को बचा सकते हैं. उन्होंने एक इवेंट के दौरान इस मुद्दे पर बात कही.

सचिन ने कहा, ‘बिना किसी संदेह के हम कह सकते हैं कि यह काफी बोरिंग होता जा रहा है. वनडे क्रिकेट को टेस्ट क्रिकेट की तरह 4 भागों में बांट देना चहिए. टेस्ट क्रिकेट में हमारे पास 20 विकेट होते हैं. लेकिन वनडे क्रिकेट में ऐसा नहीं होता है. यहां पर 10 ही विकेट होते हैं. अगर इस फॉर्मेट में आप 25 ओवर में ही ऑल आउट हो जाते हैं तो आप 25 के बाद बैटिंग नहीं कर पाएंगे.’

‘हमें उनके आने या ना आने से फर्क नहीं पड़ता, दिग्गज ने एशिया कप विवाद को लेकर सुनाया फैसला

सचिन ने आगे कहा, ‘जब से टी20 क्रिकेट आया है. लोगों का झुकाव टी20 क्रिकेट की तरफ बढ़ गया है. यही कारण है कि 50 ओवर का क्रिकेट फीका पड़ गया है. 50 ओवर का क्रिकेट दोनों टीमों को मिलाकर पूरे 100 ओवर का होता है. मेरा सुझाव यह है कि 50 ओवर के क्रिकेट को 2 भाग में बांट दें. बैटिंग करने वाली टीम पहले 25 ओवर खेले. इसके बाद बॉलिंग करने वाली टीम बचे के ओवर खेले. फिर 25 ओवर गेम हो और सिलिसला चलता रहे. दोनों टीमों के पास सिर्फ 10 विकेट हो. इस तरह पूरे सौ ओवर भी हो जाएंगे. यह कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट की तरह लीड लेने जैसा हो जाएगा.’

तंज कस रहा था पाकिस्तानी गेंदबाज, सचिन तेंदुलकर ने की बोलती बंद, दिग्गज बोले- ‘बाप-बाप होता है बेटा-बेटा’

रोचकता में मिलेगी मदद
सचिन ने आगे बताया कि ऐसा करने से मैच रोमांचक होगा. साथ ही दोनों टीमों को टॉस, पिच और ओस फैक्टर्स जैसी चीजों की भी समस्या नहीं होगी.

Tags: ODI cricket, Sachin tendulkar, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: