नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी वहीं मेहमान ऑस्ट्रेलिया की कोशिश पलटवार की होगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी होगी जो मुंबई में खेले गए पहले वनडे में पारिवारिक कारणों की वजह से नहीं खेल पाए थे.
पहले वनडे में रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कप्तानी की थी. हार्दिक ने अपने वनडे कप्तानी का आगाज जीत से किया था. मुंबई में कंगारू टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 188 रन पर ढेर हो गई थी. विशाखापत्तनम में दोनों टीमें 2010 में वनडे मैच में भिड़ी थीं जहां मेजबान भारत ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच रविवार (19 मार्च) को खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच कहां खेल जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई एस राजशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर होगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच को फ्री में लाइव मैच कैसे देख सकते हैं?
भारत अनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे को डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में देख सकते हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देख सकत हैं. इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें और लाइव अपडेट्स के लिए आप https//hindi.news18.com को फॉलो कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 06:37 IST