विराट कोहली और एम एस धोनी की टीम आज होगी आमने-सामने, क्या चोट के बाद खेलेंगे माही? देखें संभावित प्लेइंग-XI

Photo of author


हाइलाइट्स

धोनी और विराट की टीम आज होगी आमने-सामने
जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग-XI

नई दिल्ली. फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. क्योंकि आईपीएल 2023 का 24वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. लंबे समय के बाद धोनी और विराट की टीम आमने-सामने होगी. मुकाबले से पहले आइए जानते हैं. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से चेन्नई बंगलौर पर भारी रही है. चेन्नई ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वही बैंगलोर ने 10 में जीत दर्ज की है.  दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के आपसी भिंड़त में उच्चतम स्कोर की बात करें तो चेन्नई का उच्चतम स्कोर 216 है. जबकि आरसीबी का 205 है.

5 गेंदबाज, जिन्होंने IPL के 1 ओवर में लुटाए सबसे ज्यादा रन, स्पेल के बाद 2 का हो गया करियर खत्म

एमएस धोनी हुए फिट
सीएसके के आखिरी मुकाबले के बाद खबरें आई कि एम एसधोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह चोट से उबर चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एम एस धोनी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे यह समझा जा रहा कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर होंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाक

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), राजवर्धन हंगरगेकर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह

Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Ms dhoni, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: