हाइलाइट्स
विराट या धोनी नहीं नहीं है आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
IPL से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 5 खिलाड़ी में जडेजा और रैना भी शामिल
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह आईपीएल का 16वां सीजन होगा. आईपीएल को इंडियन पैसा लीग भी कहा जाता है. ऑक्शन में फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ी को चुनने के लिए जमकर पैसा लगाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला खिलाड़ी कौन है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि, मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित ने इन 16 सालों में अब तक सबसे ज्यादा कमाई की है. मनीबॉल की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा अब तक आईपीएल से 178 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर चुके हैं. रोहित ने मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब दिलाने का भी कारनामा किया है.
रोहित शर्मा के बाद आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी ने आईपीएल में अब तक करीब 176 करोड़ रुपए की कमाई की है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार खिताब दिलाया है. वहीं विराट कोहली कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर हैं उन्होंने अभी तक करीब 173 करोड़ रुपए के कमाई की है.
रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना भी लिस्ट में शामिल
विराट, रोहित और धोनी के अलावा इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना का भी नाम है. चौथे नंबर पर कमाई करने के मामले में सुरेश रैना हैं, जिनकी कमाई करीब 110 करोड़ रुपए की हुई. हालांकि, वह अब आईपीएल नहीं खेलते हैं. पांचवें नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने अभी तक करीब 109 करोड़ रुपए कमाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, Ms dhoni, Rohit sharma, Suresh raina, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 13:24 IST