भारत में सबसे बड़ा खेल पुरस्कार खेल रत्न है. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को देश के राष्ट्रपति खिलाड़ियों को देते हैं. इसकी शुरुआत 1991-92 में हुई थी. सबसे पहले इस पुरस्कार को दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को दिया गया था. आनंद के बाद टेनिस में लिएंडर पेस, शूटर अभिनव बिंद्रा, बॉक्सर एमसी मैरकॉम और गगन नारंग को दिया गया. इनके बाद क्रिकेटर्स भी ग्राउंड पर शानदा प्रदर्शन कर इस अवॉर्ड को हासिल करने में सफल रहे हैं. साल 2022 तक इस पुरस्कार से 55 खिलाड़ी सम्मानित हो चुके हैं. जिन 5 क्रिकेटर्स इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है उनमें 2 खिलाड़ी अभी भी खेल रहे हैं जबकि अन्य 3 ने अपने खेल से लंबे समय तक देश की सेवा करने के बाद संन्यास ले लिया.
Source link
Contents
show
Please follow and like us: