सचिन-लारा का विकेट लेने वाला गेंदबाज बना स्मगलर, हुई थी 13 साल की सजा, पंचर कार के कारण हुआ बाहर

Photo of author


नई दिल्ली. क्रिकेट की बात करें, तो कई खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से विवादों में रहे हैं. लेकिन कोई खिलाड़ी करोड़ों की ड्रग्स के साथ पकड़ा जाए और उसे 13 साल की सजा हो. ऐसे मामले कम देखने को मिलते हैं, पर ऐसा हुआ है. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस लुईस की. उन्होंने बतौर गेंदबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों का विकेट झटका. उनका जन्म हालांकि वेस्टइंडीज के गयाना में हुआ था, लेकिन वे बाद में इंग्लैंड आ गए थे. यहीं से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेलना शुरू किया.

55 साल के साल क्रिस लुईस के लिए साल 2008 सबसे बुरा साबित हुआ. दिसंबर 2008 में क्रिस लुईस और पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी चैड किरनॉन को गैटविक एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. उनके पास करीब 1.5 करोड़ रुपये की कोकीन मिली थी. बाद में दोनों पर केस चला और आरोप साबित होने बाद उन्हें 13 साल की सजा भी हुई. लुईस ने हालांकि इन आरोपों को नकारा था. 6 साल बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया.

स्वीकार किया हुई थी गलती
क्रिस लुईस जेल से छूटने के बाद क्रिकेटर्स एसोसिशन के साथ मिलकर काम करने लगे थे, तब उन्होंने स्वीकार किया था कि पैसे की कमी के चलते उनसे गलती हुई थी और वे स्मलिंग में पड़ गए थे. वे 1992 में इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल थे. मालूम होकि क्रिस लुईस के लिए भारत का दौरा यादगार रहा था. उन्होंने 1992-93 में मद्रास में शतक जड़ा था.

टेस्ट में 93 विकेट और 1100 से अधिक रन
1996 में क्रिस लुईस इंग्लिश टेस्ट टीम का हिस्सा थे. वे प्रैक्टिस के दौरान लेट पहुंचे थे. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार पंचर हो गई थी. इसके बाद लुईस कुछ ही इंटरनेशनल मुकाबले खेल सके और 1998 के बाद टीम से बाहर हो गए. उन्होंने 32 टेस्ट में 93 विकेट झटके. 111 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. 3 बार 5 विकेट लिया. एक शतक और 4 अर्धशतक के सहारे 1105 रन भी बनाए.

VIDEO: रोहित शर्मा का नहीं देखा होगा जबरा डांस, पत्नी के साथ झूमे, साले की शादी को जीजा ने बनाया खास

क्रिस लुईस के वनडे करियर की बात करें, तो उन्होंने 53 मैच में 66 विकेट लिए. 30 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लुईस ने 543 विकेट लेने के अलावा 7400 से अधिक रन भी बनाए.

Tags: Brian Lara, England, Sachin tendulkar



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: