नई दिल्ली. साल 1974 में भारत की टीम ने अपना पहला वनडे मैच खेला था. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ बैटिंग की शुरुआत करने वाले ओपनर सुधीर नाइक इस दिनों परेशानी में हैं. सुधीर मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में भर्ती हैं जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. बीते एक सप्ताह से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. खबरों की मानें तो वो अपने घर में पैर फिसलने से गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
भारत के लिए जड़ा पहला वनडे चौका
साल 1974 में भारत की टीम ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में सुनील गावस्कर ने भारतीय पारी की शुरुआत की थी. गावस्कर के साथ ओपनिंग करने के लिए सुधीर नाइक आए थे. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर महज तीन टेस्ट और दो वनडे मैचों का है. भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले के दौरान भारत की टीम के लिए सबसे पहला चौका सुनील नाइक ने ही जड़ा था. इस तरह वो भारत के वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला चौका लगाने वाले बैटर बन गए.
गावस्कर ने जड़ा पहला वनडे छक्का
इसी मैच के दौरान सुनील गावस्कर के बैट से छक्का आया. गावस्कर इसी तर्ज पर भारत के लिए वनडे में पहला छक्का लगाने वाले क्रिकेटर हैं. भारत की टीम इस मुकाबले में अजीत वाड़ेकर की कप्तानी में उतरी थी. पहले बैटिंग करते हुए भारत की टीम ने इस मैच में 265 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने चार विकेट से यह मैच जीत लिया था.
रणजी ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक
सुधीर नाइक का अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही ज्यादा लंबा नहीं रहा हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में वो खूब चमके. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नाइक ने 4,376 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 85 मैच खेले थे. इतना ही नहीं सुधीर नाइक के नाम मुंबई के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में एक दोहरा शतक भी है. बडोदरा के खिलाफ मैच के दौरान वो 200 रन की नाबाद पारी खेल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, India Vs England, Sunil gavaskar
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 21:45 IST