नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम मुंबई में 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेल ने उतरी. रोहित शर्मा की गैरमौजदूगी में हार्दिक पंड्या ने टीम की कमान संभाली. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी कर पूरी कंगारू टीम को 188 रन पर ढेर कर दिया. इस मैच को देखने साउथ सुपर स्टार रजनीकांत पहुंचे थे और एक गेंद पर उनकी चर्चा होती है वो ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर के हाथ से छूटकर सीधा बाउंड्री पार पहुंच गई.
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने भारतीय टीम उतरी. टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद वनडे की शुरुआत गेंदबाजों ने धमाकेदार अंदाज में की. पहले गेंदबाजी करते हुए महज 188 रन पर पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को ढेर कर दिया. मोहम्मद शमी ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो सिराज ने 29 रन देकर 3 विकेट झटके. रवींद्र जडेजा ने 2 जबकि कुलदीप यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 1-1 सफलता हासिल की.
Rajnikant… Now surely India jeetega 😂 #INDvsAUS pic.twitter.com/F8YQLwFrXG
— Vineeta Singh 🇮🇳 (@biharigurl) March 17, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Glenn Maxwell, India vs Australia, KL Rahul, Rajnikanth
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 19:28 IST