नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकट में नए मिस्टर 360 डिग्री के तौर पर मशहूर हुए भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में मुंबई के बाद विशाखापत्तनम में भी फ्लॉप रहे. खासबात यह है कि दोनों बार ही सूर्या अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इन दोनों ही मैचों में वो गोल्डन डक का शिकार हुए. मैच की पहली ही गेंद पर दोनों मुकाबलों में मिशेल स्टार्क ने सूर्यकुमार यादव को चलता किया. ऐसे में टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर गृहण लगता नजर आ रहा है.
सूर्यकुमार यादव मौजूदा वक्त पर वनडे सीरीज में पहले स्थान पर हैं. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते ही उन्हें वनउे सीरीज में रेगुलर मौके दिए जा रहे हैं. हालांकि अगर वनडे में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो 22 मैचों में 25.47 की औसत से 433 रन ही बना पाए हैं. उनके वनडे करियर में महज दो अर्धशतक हैं. ऐसे में बैक टू बैक दो मैचों में गोल्डन डक का शिकार होने के बाद फैन्स के निशाने पर आना तय था.
फैशन नहीं, दाढ़ी रखना तो है जसप्रीत बुमराह की मजबूरी, चाह कर भी नहीं हटा सकते, खुद ही बताई वजह
इस वक्त सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव की खूब खिंचाई की जा रही है. कुछ फैन्स तो एबी डीविलियर्स से तुलना किए जाने पर ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें सस्ता एबी डीविलियर्स भी बुलाया जा रहा है.
People compare this flat track 360° Suryakumar Yadav with AB devilliers lmao,
he isn’t close to AB in a single format leave 3 formats. pic.twitter.com/LSdryNKOPL
— Vishal. (@SportyVishaI) March 19, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AB De Villiers, India vs Australia, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 15:18 IST