हाइलाइट्स
सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ब्रेक दिया गया था.
श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में पहले दिन बनाए 82 रन.
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर टीम को आगे ले जाने के लिए शानदार पारी खेली.
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद बोर्ड ने स्काई को रेस्ट देने का फैसला किया था. मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज ब्रेक मिलने पर अपनी पत्नी के साथ कुछ समय बिता रहे हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने पहले टेस्ट में ही सूर्या को पछाड़ दिया है. साल 2022 में स्काई का बल्ला लगभग हर मुकाबले में चलता आया है. उन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 1424 रन बनाए हैं. लेकिन रेस्ट मिलने के बाद उनके रनों पर ब्रेक लग गया. जिसके बाद इस मामले में श्रेयस अय्यर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. सूर्या ने 2022 में 1164 रन टी20 इंटरनेशनल में जबकि 260 रन वनडे में बनाए हैं.
श्रेयस अय्यर ने तीनो फॉर्मेट में बनाए रन
श्रेयस अय्यर ने 2022 में तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने पहले दिन 82 रन बना लिए हैं. अय्यर ने इस साल कुल 1571 रन बनाए हैं. अय्यर के अलावा कोई भी बल्लेबाज अभी तक यह कारनामा नहीं कर सका है. हालांकि, टी20 क्रिकेट की बात करें तो कैलेंडर वर्ष में अभी भी स्काई का बोलबाला है. अय्यर ने 384 टेस्ट में, 724 वनडे में और 463 रन टी20 इंटरनेशनल मैच में बनाए हैं.
विराट कोहली सहित दो दिग्गजों ने शतक का सूखा किया खत्म, अब चेतेश्वर पुजारा की बारी
श्रेयस अय्यर को दो बार मिला जीवनदान
82 रनों की पारी में श्रेयस अय्यर को जीवनदान मिला. एक बार मेजबान टीम के एक खिलाड़ी से कैच छिटक गया तो दूसरी बार स्टंप्स में गेंद लगने के बावजूद वह आउट नहीं हुए. दरअसल, तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की एक डिलीवरी को श्रेयस ने मिस कर दिया और वह जाकर स्टंप्स में लगी. लेकिन गिल्लियों के न गिरने के कारण बल्लेबाज को आउट करार नहीं दिया गया. अब देखना होगा दूसरे दिन अय्यर अपना शतक पूरा करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Shreyas iyer, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 18:28 IST