नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले खिलाड़ियों की मानसिक क्षमता की पूरी परीक्षा लेते हैं. चूंकि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक ही तरह की बोली बोलते हैं, ऐसे में वे ‘स्लेजिंग’ करके विपक्षी टीम के बल्लेबाज की एकाग्रता भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.हालांकि मैदान के बाहर दोनों टीमों के प्लेयर्स बेहद दोस्ताना हैं और मैदान पर दिनभर एक-दूसरे से ‘दोदो हाथ’ करने के बाद वे खेल के बाद साथ बैठकर खाना खाते और मौजमस्ती करते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने एक ऐसे ही वाकये का जिक्र किया है जब उन्होंने, साथी प्लेयर शोएब मलिक और सलमान बट के साथ मिलकर भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)को स्लेजिंग करके आउट कराया था. इससे खफा होकर ‘दादा’ ने शोएब को धमकी दे डाली थी. कामरान ने पॉडकास्टर नादिर अली से चर्चा में वर्ष 2004 की इस घटना का जिक्र किया है.
कामरान अकमल ने बताया कि विकेटकीपर कई बार विपक्षी प्लेयर को बातें करके बहुत तंग करते है. भारत के साथ टेस्ट की एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया,’कई बार हंसी-मजाक होता था. वर्ष 2004 में मोहाली में टेस्ट था.दानिश (कनेरिया)बॉल कर रहा था. शोएब मलिक सिली मिडऑन और सलमान बट सिली मिडऑफ था, मैं विकेटकीपर था. दानिश से बॉल थोड़ा अच्छा नहीं हुआ, पीछे गिरा.सौरव गांगुली खेल रहा था, उसने इस गेंद पर चौका मारा. इस पर शोएब मलिक बोला-देखा कामरान,’दादा’ पर कितना प्रेशर है, छक्के वाली बॉल पर चौका मारा.
कामरान अकमल ने बताया कि सौरव गांगुली ने अगली गेंद पर निकलकर मारने की कोशिश की और स्टंप आउट हो गया.’ कामरान के अनुसार, दादा ने जाते-जाते शोएब मलिक से बोला-तू बहुत तेज हैं, तुझे छोड़ूंगा नहीं.
हरभजन को खेलना बड़ा मुश्किलभरा रहा
कामरान ने कहा कि इस टेस्ट में हमारे लिए खुशी इस बात की थी कि हम टेस्ट मैच बचाने में सफल हो गए थे.बाद में सौरव ने हमसे कहा कि तुम लोग बहुत शरारती हो.बातचीत के दौरान कामरान ने पूछा गया कि जिंदगी में आपने अब तक किस, सबसे मुश्किल किसी इंडियन बॉलर का सामना किया तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया-हरभजन सिंह. इस सवाल पर कि आपने हरभजन के खिलाफ तो आपने आगे निकल-निकलकर छक्के लगाए हैं तो कामरान ने कहा कि बेशक शॉट लगाए हैं लेकिन उसने मुझे आउट भी किया है.भारत के ओपनर गौतम गंभीर के साथ मैदान पर हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह गलतफहमी के कारण हुआ.
उनके पास जबर्दस्त फास्ट बॉलर आ गए हैं
भारत में नए गेंदबाजों के बारे में कामरान ने कहा कि इंडिया के पास अब बड़े जबर्दस्त फास्ट बॉलर आ गए हैं,अब उनका लेबल आ गया है.पेस भी आ गई है, स्पिन भी है.जब हम खेलते थे तो उनके पास ज्यादा फास्ट बॉलर नहीं होते थे.जहीर और ईशांत ही थे.अब उनके पास बुमराह है जो अभी इंजर्ड है. उमरान मलिक आ गया है जो 150 KM/H की गति से बॉलिंग करते हैं. उमेश यादव है, भुवनेश्वर कुमार है, अर्शदीप सिंह भी आ गया है उनका पेस अटैक जबर्दस्त आ गया इसलिए उनकी टीम हर जगह जाकर जीत रही है.यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात है.स्पिनर उनके पास पहले से ही रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket, Kamran akmal, Pakistan, Sourav Ganguly
FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 17:59 IST