स्टीव स्मिथ ने बॉल टेंपरिंग के अलावा किया है एक और कांड, फॉफ डु प्लेसी ने अब किया खुलासा

Photo of author


हाइलाइट्स

2018 में फाफ डु प्लेसी पर बॉल टेंपरिंग का लगा था आरोप.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में टॉप पर चल रही है. कंगारू टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज अपने नाम की है. वहीं, अब साउथ अफ्रीका भी तीन टेस्ट की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आएगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 17 दिसंबर को खेला जाएगा. लेकिन इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज फॉफ डु प्लेसी ने 2018 दौरे को लेकर स्मिथ को निशाना बनाया है.

गौरतलब है, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2018 की टेस्ट सीरीज बॉल टेंपरिंग को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी हुई थी. उस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में थी और वह बॉल टेंपरिंग के मामले में मुख्य आरोपी थे. स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट का भी इस मामले में था. स्मिथ और वार्नर को एक साल के लिए बैन किया गया था और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बोर्ड से बाद में माफी भी मांगी थी. हालांकि, इस मामले के अलावा स्मिथ ने एक और घटना को अंजाम दिया था. इस बात का खुलासा फॉफ डु प्लेसी ने अपनी आटोबायोग्राफी में किया है. डु प्लेसी का मानना है कि बॉल टेंपरिंग के मामले की वजह से इस बात को छुपा दिया गया था.

स्मिथ ने फुटबॉल प्लेयर की तरह रबाडा को दिया था धक्का- फाफ डु प्लेसी

डु प्लेसी ने 2018 सीरीज की घटना को याद करते हुए आटोबायोग्राफी में कहा है, ‘बॉल टैंपरिंग की वजह से इस घटना को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया. ये चीज उसके पीछे छुपकर रह गई. स्टीव स्मिथ ने फुटबॉल प्लेयर की तरह कगिसो रबाडा को टक्कर मारी थी. हमें पता था कि रबाडा सस्पेंशन से केवल एक ही डीमेरिट प्वॉइंट दूर थे.’

साल बाद बर्थडे के दिन टेस्ट टीम में हुआ कमबैक, अब बल्ले से प्रहार के बाद किया गेंद से तगड़ा वार

डेविड वॉर्नर को कप्तानी से किया वंछित

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर में टीम संभालने का अच्छा हुनर है. इस खिलाड़ी के पास अच्छा खासा अनुभव भी है. लेकिन वॉर्नर ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. बॉल टेंपरिंग में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ज्यादा भूमिका निभाई थी. जिसके कारण उन्हें आजीवन कप्तानी से वंछित कर दिया गया.

Tags: Australia, Faf du Plessis, South africa, Steve Smith



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: