स्मृति मंधाना को एक पारी से हुआ बड़ा फायदा, टी20 रैंकिंग में करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की

Photo of author


हाइलाइट्स

स्मृति मंधाना ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में करियर बेस्ट रेटिंग हासिल की
मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में अर्धशतक का मिला फायदा

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में खेली गई 79 रन की पारी का बड़ा फायदा मिला है. मंधाना ने ताजा जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल कर ली है. उनके 741 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं. वहीं, भारतीय ओपनर ने बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं स्मृति को 11 रेटिंग अंक का फायदा हुआ है. भारत ने दूसरा मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी.

सुपर ओवर में भी मंधाना ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने एक चौका और एक छ्क्का जमाया था. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत ही भारत ने सुपर ओवर में 1 विकेट खोकर 20 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सुपर ओवर में 16 रन ही बना पाई थी और भारत यह मैच जीत गया था.

भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं. आईसीसी के मुताबिक, 27 साल की ताहिला 40 और 70 रन की पारियों की बदौलत महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी और कुल 12वीं बल्लेबाज बनीं. उन्होंने 3 स्थान की छलांग लगाते हुए हमवतन मेग लेनिंग और बेथ मूनी के अलावा स्मृति को पीछे छोड़ा है.

लेनिंग को पछाड़कर मूनी नंबर-1 बनी थी
मूनी इस साल 3 अगस्त को लेनिंग को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने के बाद से शीर्ष पर थीं. ताहिला सिर्फ 16 मैच खेलने के बाद दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं. इससे पहले 2010 में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर सिर्फ 15 मैच खेलने के बाद दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बनीं थी. हाल के सालों में टॉप पर पहुंचने के लिए भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सबसे कम समय लिया था. शेफाली ने 18 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. भारत की शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स भी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हैं. जेमिमा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे पायदान पर हैं.

Ranji Trophy: युवराज-हुडा नहीं चले, 4 बैटर का खाता तक नहीं खुला, 46 रन में सिमटी टीम

खुशखबरी: राहुल और अथिया जनवरी में लेंगे सात फेरे! सामने आई तारीख

गेंदबाजों की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर तीसरे और चौथे स्थान पर बरकरार हैं. इंग्लैंड की लेग स्पिनर सारा ग्लेन एक स्थान के फायदा से हमवतन सोफी एक्लेस्टोन के पीछे दूसरे स्थान पर हैं.

Tags: ICC T20 Rankings, Jemimah Rodrigues, Shafali verma, Smriti mandhana, Women cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: