हाइलाइट्स
एशिया कप विवाद को लेकर भारतीय स्पिनर ने कही बड़ी बात
बोले- हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पाकिस्तान आए या नहीं
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही कह दिया है कि वे 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे. जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बीसीसीआई पर पलटवार किया और कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. तो वे भी इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करेंगे. इस विवाद को देखते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी पाकिस्तान के लिए बड़ी बात कह दी है.
हरभजन सिंह ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा,” भारत को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करनी चाहिए. क्योंकि वह सुरक्षित नहीं है. हम इतनी बड़ी रिस्क क्यों ले. जब हमें पता है कि उनके ही देश के लोग उस देश में सुरक्षित नहीं हैं. मेरा मानना है कि अगर वह भारत आना चाहते हैं तो आए, नहीं आना चाहते तो हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हो सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट को भारत की जरूरत हो लेकिन हमें उनकी कोई जरूरत नहीं है.”
एशिया कप के वेन्यू विवाद का फैसला एसीसी मेंबर्स की हाई लेवल मीटिंग में तय होना है. मार्च महीने के अंत में यह मीटिंग होने की संभावना है.
श्रीलंका में होना चाहिए एशिया कप: शोएब अख्तर
बीते बुधवार पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि एशिया कप पाकिस्तान में हो. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इसे श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया जाना चाहिए. मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल और वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़े. मुझे और कुछ नहीं चाहिए बस भारत और पाकिस्तान फाइनल में होने चाहिए.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, Harbhajan singh, Shoaib Akhtar, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 11:30 IST