हार्दिक पंड्या ने चखा दूसरी हार का स्‍वाद, संजू-हेटमायर ने आखिरी 10 ओवरों में पलटी बाजी, कप्तान का यूं छलका दर्द

Photo of author


नई दिल्‍ली. आईपीएल के बीते सीजन फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारी राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने रविवार रात हार्दिक पंड्या की टीम को करारा झटका दिया. एक वक्‍त पर यह मुकाबला पूरी तरह से गुजरात के पक्ष में नजर आ रहा था. आखिरी 10 ओवर में राजस्‍थान को जीत के लिए 125 रन की दरकार थी. संजू सैमसन की टीम ने तीन अहम विकेट गंवा भी दिए थे. इसके बाजवूद शिमरोन हेटमायर और और संजू की की आतिशी बल्‍लेबाजी के दम पर राजस्‍थान के वीर योद्धा यह मुकाबला अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे.

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या भी मैच के इस नतीजे से पूरी तरह से हैरान हैं. वो निश्चिंत होकर बैठे थे कि उनकी टीम की जीत इस मुकाबले में पक्‍की हो चुकी है. मैच के बाद हार्दिक ने अपना दर्द बयां किया. हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो पावरप्ले के बाद इस नतीजे के बारे में सोचा नहीं था. इस खेल की यही खासियत है. खेल समाप्त होने से पहले कभी पूरा नहीं होता. टीम के खिलाड़ियों को यह सबक सीखना चाहिए.’’

हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 19 गेंद में 28 रन की पारी खेली. साथ ही बॉलिंग के दौरान अपने चार ओवर में 24 रन पर एक विकेट भी निकाला. मैच के बाद हार्दिक ने माना की शायद कुछ रन और बनाने चाहिए थे. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने कुछ रन कम बनाये. मेरे आउट होने के बाद उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हमें थोड़ा और प्रयास कर 200 के करीब रन बनाने चाहिए थे. हम इस लक्ष्य का बचाव भी अच्छे से कर रहे थे लेकिन मुझे लगा की हमने 10 रन कम बनाये.’’

पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 45 रन. डेविड मिलर ने 30 गेंदें पर 46 रनों का योगदान दिया. संदीप शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट निकाले. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंदों पर नाबाद 56 रन ठोककर टीम की जीत पक्‍की की.

Tags: Hardik Pandya, Indian premier league, IPL 2023, Sanju Samson



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: