हार्दिक पंड्या ने शुरू की प्रैक्टिस, क्या श्रीलंका के खिलाफ करेंगे टी20 टीम की कप्तानी?

Photo of author


हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या ने आगामी सीरीज के लिए शुरू की तैयारी
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बन सकते हैं कप्तान

नई दिल्ली: भारतीय टीम अभी बांग्लादेश दौरे पर है. पहला टेस्ट चटगांव में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वह अगली सीरीज के लिए एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में जमकर तैयारी कर रहे हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है.

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम घोषित नहीं हुई है. लेकिन उम्मीद यही की जा रही है कि हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान बनाया जा सकता है. वह एनसीए में जमकर अभ्यास करते हुए नजर आए.

News18 Hindi

IND vs BAN: शुभमन गिल ने हासिल की खास उपलब्धि, इस मामले में रोहित और राहुल को पछाड़ा

IND vs BAN 1st Test: 5 विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव बोले- 2 साल हो गए लेकिन…

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में की थी कप्तानी
हार्दिक पंड्या ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी की थी. भारतीय टीम ने उस सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की थी. पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे टी20 में भारत ने 65 रनों से जीत दर्ज की था. तीसरा टी20 टाई हो गया था.

पंड्या बन सकते हैं टी20 टीम के कप्तान
टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई तरह के सवाल उठने लगे थे. उसके बाद से ही हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का नया कप्तान बनाने की बात चल रही है. अगले साल वनडे विश्व कप है ऐसे में रोहित शर्मा के हाथों में वनडे टीम की कप्तानी होगी.

आईपीएल में बनाया था टीम को चैंपियन
हार्दिक पंड्या टी20 क्रिकेट में कप्तानी की पहली पसंद इसलिए है क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 चैंपियन बनाया था. गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में ही यह करनामा कर दिया. हार्दिक पंड्या 2022 के आईपीएल में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. फाइनल मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट झटके थे और 34 रनों की पारी खेली थी.

Tags: Hardik Pandya, India vs Srilanka, IPL, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: