हाइलाइट्स
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में हार मिली
हार के बाद शकील के कैच को लेकर विवाद खड़ा हो गया
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टीम का कोई मुकाबला हो और उसमें विवाद ना हो ऐसा कम ही देखा जाता है. इंग्लैंड के साथ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हार मिली. हार के बाद साउद शकील के कैच को लेकर बवाल हो गया. कप्तान बाबर आजम ने भी इसको लेकर नाराजगी जता दी तो वहीं इसपर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ कैच पकड़ने वाले ओली पोप तक का बयान सामने आ गया.
पाकिस्तान की टीम को मुल्तान टेस्ट में जीत के बेहद करीब पहुंचकर हार का सामना करना पड़ा. सोमवार को मैच के चौथे दिन 355 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में पूरी पाकिस्तान की टीम 328 रन ही बना पाई. 26 रन से मैच जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे सउद शकील का कैच टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.
साउद के आउट होने पर विवाद
पाकिस्तान के इस बैटर को मार्क वुड की गेंद पर विकेट के पीछे कीपर ओली पोप ने कैच आउट किया. कैच विवादों में हैं क्योंकि रिप्ले में देखने से ऐसा लग रहा था कि गेंद शायद जमीन को छू गई हो. फील्ड अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल आउट दिया था लिहाजा थर्ड अंपायर ने पूरी तरह से प्रभावित ना होने पर आउट करार दिया.
The ball that ended Saud Shakeel’s fantastic innings. #PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/kssvis9RdH
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 12, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Ben stokes, Pakistan vs England
FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 22:58 IST