हॉकी खिलाड़ी बना धांसू बैटर, ड्रेसिंग रूम में खाईं गालियां तो हो गया खूंखार, IPL में पड़े थे चांटे

Photo of author


हाइलाइट्स

दिग्‍गज क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ियों पर लगाए थे गंभीर आरोप
आईपीएल में खेल चुके बैटर ने किया था सनसनीखेज खुलासा

नई दिल्‍ली. न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज बैटर रॉस टेलर ने अपने करियर की शुरुआत हॉकी खेलने से की थी. बाद में पिता के कहने पर उन्‍होंने क्रिकेट के मैदान में कदम रखा. भरोसेमंद और ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर रॉस टेलर आईपीएल में कई टीमों का हिस्‍सा रहे. 2008 में आईपीएल डेब्‍यू करने वाले टेलर ने लीग के 55 मैचों में 123 की स्ट्राइक रेट से 1017 रन बनाए.

पूर्व कीवी बैटर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘रॉस टेलर- ब्लैक एंड वाइट’ में कई खुलासे किए थे. रॉस टेलर ने बताया कि न्‍यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम में उन्‍हें भद्दी-भद्दी गालियां दी जाती थी. टेलर के मुताबिक, खराब शॉट खेलकर आउट होने पर उनसे बदतमीजी की जाती, जबकि दूसरे खिलाड़ी ऐसा करते तो उन्‍हें कुछ नहीं कहा जाता. दरअसल, समोआ द्वीप से ताल्‍लुक रखने वाले रॉस टेलर टीम के अन्‍य खिलाड़ियों से थोड़ा अलग दिखते थे, इसलिए उन्‍हें नस्लवादी टिप्पड़ियों का सामना करना पड़ता था. रॉस टेलर मर्फी सुआ के बाद समोआ द्वीप के दूसरे खिलाड़ी थे जो न्‍यजीलैंड के लिए खेले.

‘टीम मालिक ने मारे थे थप्‍पड़’
रॉस टेलर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में आईपीएल को लेकर भी सनसनीखेज खुलासे किए थे. टेलर 2011 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे. टेलर के मुताबिक, पंजाब के खिलाफ मैच में मैं जीरो पर आउट हो गया. हमारी टीम मैच हार गई. मुकाबले के बाद राजस्‍थान रॉयल्स के मालिकों में से एक ने मुझसे कहा, रॉस, हमने आपको डक पर आउट होने के लिए एक मिलियन डॉलर का भुगतान नहीं किया है. इसके बाद मेरे चेहरे पर तीन-चार चांटे लगाकर वह हंसने लगे. हालांकि, वह चांटे तेज नहीं थे.

KKR के स्‍टार ने बीवी के दबाव में बदला खेल, बन गया खूंखार, अब खोल रहा गेंदबाजों के धागे

मैच के बीच दीवार फांद पाकिस्‍तान ड्रेसिंग रूम में घुसे सौरव, बॉलर के साथ किया ऐसा, बन गया था…

बकौल टेलर, मुझे यकीन नहीं है कि यह पूरी तरह से नाटक-अभिनय था. उन हालात में मैं इसे मुद्दा नहीं बनाने जा रहा था, लेकिन मैं कल्पना नहीं कर सकता था कि ऐसा पेशेवर खेल वातावरण में हो रहा है. 2006 में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले रॉस टेलर ने 112 टेस्‍ट मैचों में 7683 रन बनाए. 236 वनडे में उनके नाम 8 हजार से ज्‍यादा रन दर्ज हैं. रॉस टेलर ने 102 टी20 इंटनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्‍होंने 122 की स्ट्राइक रेट से 1909 रन बनाए.

Tags: IPL, IPL 2023, New Zealand cricket, Ross taylor



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: