10 साल पहले किया था IPL डेब्यू, 3 साल से था दूर, अब हार्दिक ने नेट बॉलर को दिया मौका, जीत चुका है पर्पल कैप

Photo of author


हाइलाइट्स

गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहित शर्मा ने किया डेब्यू
मोहित ने 13 अप्रैल, 2013 को आईपीएल डेब्यू किया था

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (PBKS vs GT) के बीच मोहाली में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है. उन्होंने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी. गुजरात टाइटंस की तरफ से इस मैच में 34 साल के मोहित शर्मा को डेब्यू का मौका मिला. वो पिछले सीजन में इस टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे और आईपीएल 2023 में डेब्यू किया. मैच से पहले उन्हें डेब्यू कैप सौंपी गई. मोहित के लिए 13 अप्रैल यानी आज का दिन खास है. उन्होंने आज ही के दिन 10 साल पहले यानी 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था और अब एक दशक बाद गुजरात टाइटंस के लिए पहला मैच खेल रहे.

मोहित शर्मा की ये आईपीएल में चौथी टीम है. 34 साल का ये तेज गेंदबाज इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) की तरफ से खेल चुका है. मोहित ने अपना पिछला आईपीएल मैच 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. तब वो किंग्स इलेव पंजाब (पंजाब किंग्स) के खिलाफ उतरे थे और अब उन्होंने अपना आईपीएल कमबैक भी पुरानी टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ ही किया है. 2013 में मोहित शर्मा ने सीएसके की तरफ से 15 मैच खेले थे, जिसमें 23 विकेट लिए थे.

मोहित शर्मा ने पिछले सीजन में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में हरियाणा के लिए 6.46 की इकोनॉमी रेट ले 6 विकेट लिए थे. मोहित शर्मा का अगर आईपीएल रिकॉर्ड देखें तो वो मिडिल ओवर (7 से 16) के बीच में इकोनॉमिकल रहे हैं. वहीं, डेथ ओवर में उनका इकोनॉमी रेट 10 का रहा है.

मोहित आईपीएल में पर्पल कैप भी जीत चुके हैं और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी आईपीएल में खेले थे. धोनी को इस गेंदबाज पर काफी भरोसा था मोहित शर्मा पिछले साल गुजरात टाइटंस के लिए नेट बॉलर की भूमिका में थे. इस बार नीलामी में उन्हें 50 साल रुपये में गुजरात ने खरीदा था.

हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने को नहीं थे तैयार, फिर कैसे बदला मन? एक खास शख्स है वजह

मैच से 1 दिन पहले मां को खोया था, फिर भी टीम को दिलाई थी जीत, धोनी का ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ बनेगा अगला ब्रावो?

मोहित शर्मा ने भारत के लिए विश्व कप भी खेले हैं. उन्होंने 2013 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए कुल 26 वनडे में 31 और 8 टी-20 में 6 विकेट लिए हैं.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL 2023, Ms dhoni



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: