11 साल IPL से गायब रहा खूंखार खिलाड़ी, फिर की वापसी, टीम ने जीत ली ट्रॉफी

Photo of author


हाइलाइट्स

2022 में गुजरात टाइटंस की आईपीएल में हुई थी एंट्री
हार्दिक पंड्या की टीम पहले ही सीजन में बन गई थी चैंपियन

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम सबको चौंकाते हुए खिताब ले उड़ी. हार्दिक पंड्या की अगुआई में नई-नवेली टीम ने धुरंधरों को चारों खाने चित कर दिया था. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैटर मैथ्‍यू वेड भी गुजरात की टीम में शामिल थे. वेड ने करीब 11 साल बाद आईपीएल में वापसी की थी. बाएं हाथ के बैटर मैथ्‍यू वेड इस बार भी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे.

मैथ्‍यू वेड ने आईपीएल में अपना डेब्‍यू 2011 में किया, तब दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने उन्‍हें अपनी टीम में शामिल किया था. वेड 3 मैचों में सिर्फ 22 रन ही बना सके. इस परफारमेंस के बाद उन्‍हें सीजन में कोई और मैच खेलने का मौका नहीं मिला. यही नहीं, 2011 के बाद मैथ्‍यू वेड को आईपीएल की किसी भी टीम में जगह नहीं मिली. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में विकेटकीपर बैटर के करियर को खत्‍म मान लिया गया.

ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्‍ड कप जिताने का मिला फायदा
ऑस्ट्रेलिया को 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप जिताने में मैथ्‍यू वेड की अहम भूमिका थी. सेमीफाइनल में उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ लाजवाब बैटिंग की थी. मैथ्‍यू वेड को इसका फायदा भी मिला. 2022 में जब 2 नई आईपीएल टीमें बनीं तो विकेटकीपर को लीग में वापसी करने का मौका मिला. गुजरात टाइटंस ने मैथ्‍यू वेड को 2.4 करोड़ में खरीद लिया. हालांकि, आईपीएल के बीते सीजन में भी मैथ्‍यू वेड के बैट से बड़ी पारी नहीं निकली. वह 10 मैचों में 113.76 के स्ट्राइक रेट से 157 रन ही बना सके. वेड की टीम खिताब जीतने में जरूर कामयाब रही.

संजू सैमसन खेलेंगे वर्ल्ड कप? BCCI ने खास लिस्ट में दी जगह, ईशान किशन को मिलेगी जोरदार टक्कर

अफगानिस्तान के सामने पाकिस्तान का हाल बेहाल, फिर चटाई धूल, अफगान लड़ाकों का सीरीज पर कब्जा

मैदान की जगह ड्रेसिंग रूम में मचाया कोहराम
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में अंपायर के फैसले से नाराज होकर मैथ्‍यू वेड ने जमकर कोहराम मचाया था. ग्‍लैन मैक्‍सवेल की गेंद पर आउट दिए जाने के बाद वेड जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो पहले तो हेलमेट को बड़ी जोर से फेंका और फिर बल्ला इधर-उधर मारने लगे. वेड की ये तस्वीरें कैमरों में कैद हो गईं. मैच के बाद रेफरी के सामने उनकी पेशी भी हुई. ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग बीबीएल के बीते सीजन में मैच के दौरान गाली देने के लिए मैथ्‍यू वेड पर एक मैच का बैन लगा दिया गया था.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL 2023, Matthew wade



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: