1426 दिन बाद चेपॉक में उतरे धोनी… सिक्स के जरिए बने 5 हजारी… 20वें ओवर के हैं बादशाह

Photo of author


नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 1426 दिन बाद मैच खेलने उतरे. आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स का यह होमग्राउंड है. धोनी ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स (CSK vs LSG) के खिलाफ मुकाबले में बेशक 3 गेंदें खेली लेकिन इस दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. माही ने तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़कर स्टेडियम में शोर पैदा कर दिया. दर्शक रोमांचित हो उठे. धोनी ने इस दौरान अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली.

महेंद्र सिंह धोनी ने 3 गेंदों पर 12 रन बनाए. उन्होंने 8वां रन पूरा करते ही आईपीएल में अपने 5000 रन भी पूरा कर लिए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले धोनी ओवरऑल 7वें बैटर बन गए है. इससे पहले विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, और एबी डिविलियर्स आईपीएल में 5000 आंकड़े को पार कर चुके हैं. धोनी ने 236 मैच की 208 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. इस मुकाबले से पहले उनके नाम 235 मैचों की 207 पारियों में 4992 रन दर्ज था.

यह भी पढ़ें:CSK vs LSG Live Score: स्पिनर्स ने बदल दी मैच की दिशा, 2 ओवर में गिरे तीन विकेट, 8 ओवर के बाद 84 पर लखनऊ

कौन हैं नेहल वढेरा? डेब्यू मैच में बने ‘हिटमैन’, 101 मीटर का लंबा छक्का जड़कर लूट ली महफिल

Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Ms dhoni





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: