15 हजार महीना कमाने वाले पिता ने दिलाई 16000 की किट, बेटा क्रिकेट के लिए सुबह 3 बजे उठा, रोहित ने दिया मौका

Photo of author


हाइलाइट्स

IPL 2023 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को RCB से हार का सामना करना पड़ा
मुंबई इंडियंस ने एक ऑलराउंडर को डेब्यू का मौका दिया

नई दिल्ली. IPL 2023 के ओपनिंग मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा. हार भी ऐसी कि मुंबई की टीम चारों खाने चित हो गई. मुंबई को इस सीजन में जसप्रीत बुमराह की कमी जरूर खलेगी. बुमराह की भरपाई करना मुंबई इंडियंस के लिए आसान नहीं होगा. हालांकि, इसके मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर अशरद खान के लिए आईपीएल डेब्यू के सपने को जरूर पूरा कर दिया. अरशद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला. अरशद को जहीर खान ने गेंदबाजी के गुर सिखाए हैं.

अरशद खान ने 15 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट भी लिया. ये बाएं हाथ का पेसर गेंदबाजी में जरूर महंगा साबित हुआ. 2.2 ओवर में 28 रन दिए. लेकिन, डेब्यू मैच था तो दबाव होना लाजमी था. अरशद के लिए आईपीएल डेब्यू आसान नहीं रहा. अगर चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर नहीं होना पड़ता तो शायद पिछले साल ही अरशद का डेब्यू हो जाता.

अरशद को मुंबई ने 20 लाख में खरीदा था
अरशद को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था. लेकिन, चोट के कारण टीम से बाहर हो गए. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कुमार कार्तिकेय मुंबई इंडियंस में आए और धूम मचा दी. अरशद के लिए ये दिल तोड़ने वाला था. हालांकि, वो निराश नहीं हुए. वापस अपने घर सिवनी लौटे और रिकवरी के साथ-साथ फ्री में बच्चों को क्रिकेट सिखाने लगे.

अरशद खान के कोच अब्दुल कलाम ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया,”आईपीएल से बाहर होने पर वो(अरशद) बहुत निराश था. लेकिन, उसकी सबसे बड़ी ताकत ही यही है कि वो कभी हार नहीं मानता. क्रिकेट को लेकर उसका जुनून ऐसा है कि मैच खेलने के लिए वे नियमित रूप से सिवनी से जबलपुर तक 300 किमी का सफर करता था. इसके लिए अरशद को सुबह तीन बजे उठना पड़ता था. लेकिन, वो हर मैच के लिए समय से पहले पहुंचा.”

पिता ने सबसे पहले अरशद का टैलेंट पहचाना
अरशद खान के पिता अशफाक खुद क्रिकेट कोच हैं. उन्होंने ही सबसे पहले बेटे के टैलेंट को पहचाना था. पिता अशफाक ने बताया, ”अशरद जब 9 साल का था और अपने से बड़ी उम्र के बच्चों के साथ खेल रहा था और बड़े-बड़े छक्के लगा रहा था. उसके कुछ शॉट बिल्कुल प्रोफेशनल क्रिकेटर जैसे थे. तभी मैंने अपना मन बना लिया था कि उसे क्रिकेटर बनाना है.”

IPL 2023 Points Table: धोनी-रोहित की टीम हारी, विराट की RCB की धमाकेदार जीत, जानें कौन है नंबर-1?

पहले बल्लेबाजी करते थे अरशद
इसके बाद अरशद के पिता उसे कोच अब्दुल कलाम के पास लेकर गए. कोच भी अरशद की बैटिंग देखकर दंग रह गए थे. 11 साल में वो मध्य प्रदेश की अंडर-14 टीम से खेल रहा था. शुरुआत में अरशद बाएं हाथ के बल्लेबाज थे. लेकिन, एक डिवीजन मैच में नई गेंद से बॉलिंग की और यहीं से उनके ऑलराउंडर बनने की शुरुआत हो गई.

World Cup: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के वर्ल्ड कप खेलने पर खतरा, अफगानिस्तान ने किया क्वालिफाई

पिता के बलिदान के कारण बने क्रिकेटर
अरशद अगर क्रिकेटर बना, तो उसमें पिता का रोल सबसे अहम रहा. मां आलिया ने बताया, “अरशद जहां भी है, अपने पिता के बलिदान और त्याग के कारण है. उसके पिता महीने में केवल 15 हजार कमाते थे, लेकिन अरशद को 16 हजार रुपये की क्रिकेट किट खरीदकर दी थी.”

Tags: IPL 2023, Mumbai indians, RCB vs MI, Rohit sharma



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: