हाइलाइट्स
सीएसके को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा
16.25 करोड़ का खिलाड़ी पहले मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहा
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात ने बेहतरीन जीत दर्ज की. गुजरात ने 4 गेंद रहते जीत हासिल कर ली. चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. ऋतुराज गायकवाड़ की बेहतरीन पारी पर पानी फिर गया. वहीं, आईपीएल 2023 के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने सीएसके के मैनेजमेंट को निराश किया.
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में बिके तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स पहले मुकाबले में छह गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया था. बेशक फ्रेंचाइजी ने बेन स्टोक्स से यह उम्मीद नहीं की होगी. बेन स्टोक्स के अलावा बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी ने 7 गेंदों में 14 बनाएं. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रनों की शानदार पारी खेली.
कहीं बाहर ना कर दे धोनी
अगर बेन स्टोक्स का आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहा तो उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है. स्टोक्स ने आईपीएल के 44 मैच में 927 रन बनाए है. वह गेंदबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 44 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए हैं.
IPL 2023: RCB के चोटिल खिलाड़ी ने किया वापसी का ऐलान, बताया कब होगा कमबैक, आते ही मचा सकता है कहर
सीएसके को मिली तीसरी हार
चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात के खिलाफ यह लगातार तीसरी हार मिली है. पिछले वर्ष साल 2022 में भी गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो मैचों में हराया था. चेन्नई के लिए यह बेहद निराशाजनक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ben stokes, Csk, IPL, IPL 2023, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 08:05 IST