हाइलाइट्स
भारत बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज हार चुका है.
बांग्लादेश ने पहले वनडे में भारत को एक विकेट से मात दी थी.
दूसरे वनडे में भारत को बांग्लादेश से 5 रन से हार मिली थी.
नई दिल्ली. पूर्व कोच मदनलाल ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के लिए भारत की आलोचना करते हुए कहा कि टीम में जज्बे और जुनून की कमी थी. भारत बुधवार को दूसरे वनडे में पांच रन से हारकर तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा बैठा. पहले वनडे में बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार से पहले टीम इंडिया को बारिश से प्रभावित तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. हार का अंतर बड़ा होता अगर बारिश ने भारत को सीरीज के अंतिम मैच में नहीं बचाया होता, जो क्राइस्टचर्च में खेला गया था.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदनलाल ने एक इंटरव्यू में कहा, ”निश्चित रूप से यह भारतीय टीम सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रही है. मैंने पिछले कुछ समय में टीम में वो जज्बा नहीं देखा. मैंने पिछले दो वर्षों में उनमें ‘जोश’ नहीं देखा. ” उन्होंने कहा, ”वे भारतीय टीम की तरह बिलकुल भी नहीं लग रहे थे. देश के लिए खेलने के जुनून की कमी थी. या तो वे बहुत थके हुए थे या फिर वे बस लय में बह रहे थे. यह गंभीर चिंता का विषय है.”
2022 को कैसे याद करेगी टीम इंडिया, एक दो नहीं पूरे 8 शर्मनाक हार झेला भारत
71 वर्षीय क्रिकेटर से विशेषज्ञ बने मदनलाल ने भारतीय बल्लेबाजों पर कड़ा प्रहार किया और हाल के दिनों में टीम के सामान्य प्रदर्शन के लिए सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ”अगर आप रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने (सीनियर) पिछले तीन साल में कितने शतक लगाए हैं? और कितने पिछले एक साल में? उम्र के साथ आपका हाथ-आंख समन्वय धीमा हो जाता है. लेकिन वे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें प्रदर्शन करना चाहिए था. यदि आपका शीर्ष क्रम प्रदर्शन नहीं करता है, तो आप जीतने वाले नहीं हैं.”
इस साल चोटों से जूझने वाले दीपक चाहर दूसरे वनडे में अपने कोटे के ओवर भी नहीं डाल सके. भारतीय टीम फिटनेस संबंधित मुद्दों से जूझ रही है, जिसमें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आल राउंडर रविंद्र जडेजा भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं. खिलाड़ियों के फिटनेस मुद्दों की ओर इशारा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा था कि भारत देश के लिए आधे फिट खिलाड़ियों को नहीं खिला सकता.
सानिया मिर्जा से क्या तलाक ले रहे शोएब मलिक? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया जवाब
मदनलाल ने कहा कि अगर कप्तान यह कह रहा है तो कहीं न कहीं कुछ गलत है. उन्होंने कहा, ”इसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या इसके लिए ट्रेनर जिम्मेदार हैं? अनफिट खिलाड़ी क्यों जा रहे हैं? आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हो और नतीजा आपके सामने है.”
पूर्व क्रिकेटर का यह भी विचार है कि भारत को अन्य टीमों से सीखना चाहिए और विभिन्न प्रारूपों के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों का चयन करने के फॉर्मूले को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा, ”हर देश ऐसे ही खेल रहा है. विभिन्न प्रारूपों के लिए विशेष क्रिकेटर होने चाहिए. अलग-अलग प्रारूपों के लिए अलग-अलग खिलाड़ी क्यों नहीं हैं? सभी देश ऐसा कर रहे हैं और भारत को भी ऐसा ही करना चाहिए.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, India vs Bangladesh, Madan Lal, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 22:47 IST