हाइलाइट्स
पिछले साल इंग्लैंड को छोड़कर जिम्बाब्वे का रुख किया था
इस खिलाड़ी पर नस्लवाद के लग चुके हैं आरोप
नई दिल्ली. उसका जन्म बेशक जिम्बाब्वे में हुआ लेकिन उसने क्रिकेट करियर की शुरुआत इंग्लैंड से की. करियर जब ढलान की ओर बढ़ने लगा तब उसके मन में देशप्रेम जागा. हाल में उसने इंग्लैंड को छोड़कर जिम्बाब्वे से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की सोची. उसने जिम्बाब्वे के लिए भी कई मैच खेले और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन अचानक उसका क्रिकेट से मोहभंग हो गया और उसने इस खेल को अलविदा कह दिया है. गैरी बैलेंस (Gary Ballance) आज किसी नाम के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. बैलेंस उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने दो दो देशों की ओर से खेलते हुए शतक जड़ा है.
33 वर्षीय लेफ्ट हैंड बैटर गैरी बैलेंस ने 2013 से 2017 तक इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट और 16 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने साल 2013 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे के जरिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. इंग्लैंड के लिए उन्होंने टेस्ट मैचों में 4 शतक जड़े. गैरी बैलेंस ने इंग्लैंड को छोड़कर दिसंबर में जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ 2 साल के लिए अनुबंध किए थे. इस साल उन्होंने जनवरी से लेकर मार्च तक जिम्बाब्वे के लिए 8 मैच खेले.
बैलेंस ने जिम्बाब्वे के लिए भी शतक जड़ा
बैलेंस ने जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नाबाद 137 रन की धमाकेदार पारी खेली. बैलेंस को जिम्बाब्वे की ओर से क्रिकेट खेलने के लिए पहले घरेलू क्रिकेट में खेलना पड़ा. उन्होंने इसी साल 12 जनवरी को जिम्बाब्वे के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. बैलेंस के करियर का यह पहला इंटरनेशनल टी20 मैच था. उन्होंने 29 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली थी. गैरी बैलेंस दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने दो अलग अलग देशों की ओर से खेलते हुए दो शतक जड़े हैं. इससे पहले केपलर वेसल्स ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए 2 शतक लगाए थे.
गैरी बैलेंस पर लगे नस्लवाद के आरोप
गैरी बैलेंस का कहना है कि अब वह पेशेवर क्रिकेट को आगे नहीं बढ़ा सकते. उनके लिए काउंटी चैंपियनशिप जीतना और इंग्लैंड के साथ जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करना खुद को गौरवान्वित करने वाला पल रहा. बैलेंस पर पिछले साल नस्लवाद के भी आरोप लगे थे. उनपर टीम के पूर्व साथी पर नस्लवादी टिप्पणी के आरोप लगे थे. इस विवाद की वजह से उनका इंग्लैंड क्रिकेट के अंदर उनका करियर भी लगभग खत्म हो गया था. यॉर्कशर काउंटी क्लब ने भी उन्हें पिछले साल अनुबंध से बाहर कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 16:19 IST