2023 वर्ल्ड कप से पहले रोहित और धवन के जोड़ी की होगी आउट! पूर्व चयनकर्ता ने दिया शतक जमा चुके 2 युवाओं का नाम

Photo of author


हाइलाइट्स

वनडे वर्ल्ड कप के लिए ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव
क्या रोहित शर्मा और शिखर धवन जोड़ी के साथ जाएगी टीम इंडिया

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से ही फैंस और क्रिकेट दिग्गज भड़के हुए हैं. बांग्लादेश में वनडे सीरीज में मिली हार के बाद से टीम मैनेजमेंट की लगातार आलोचना हो रही है. बल्लेबाजी क्रम ने इस दौरे पर निराश किया और पहले दो मुकाबले के बाद बाद पूर्व चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेट के बीच चर्चा में भारत की ओपनिंग जोड़ी को बदलने की सलाह दी गई. रोहित के चोटिल होने की वजह से मौका दिए जाने पर ईशान किशन ने दोहरा शतक जमाते हुए कई रिकॉर्ड बना डाले.

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भले ही भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया लेकिन ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर से नाकाम रही. अनुभवी शिखर धवन महज 3 रन बनाकर वापस लौट गए. इससे पहले भी धवन और विराट की जोड़ी दूसरे वनडे में नाकाम रही थी. अगले साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है और इसके लिए ओपनिंग जोड़ी कैसी हो इसे पूर्व चयनकर्ता ने बताया है.

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कमेंट्री करते हुए पूर्व चयनकर्ता सबा करीम से भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बात करते हुए ओपनिंग जोड़ी पर सवाल किया. सबा के उन्होंने पूछा क्या आपको नहीं लगता अब रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़े से आगे सोचने का वक्त है. सबा ने कहा, “देखिए पूरा सम्मान देते हुए यह कहना चाहूंगा कि अब शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी से आगे बढ़ने का वक्त आ गया है.”

सबा का कहना था, “देखिए जिस तरह से ईशान किशन ने बेखौफ होकर बल्लेबाजी की है अब इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे ही खेल की जरूरत है. युवाओं को अब जिम्मेदारी दिए जाने की जरूरत है. शुभमन गिल का खेल भी कुछ ऐसा ही है और अगर जो आपके पास ऐसे दो शानदार ओपनर मौजूद हैं तो फिर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं.”

रोहित शर्मा के सवाल पर सबा बोले, “देखिए जैसा काम पिछले मुकाबले में चोटिल होने के बाद कप्तान रोहित ने किया था उसके बाद क्या कुछ कहने की जरूरत है. मेरे ख्याल से पारी की शुरुआत गिल और ईशान को करने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए और नीचले क्रम में रोहित वही काम कर सकते हैं तो पिछले मुकाबले में किया था.”

Tags: India vs Bangladesh, Ishan kishan, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Shubman gill



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: