हाइलाइट्स
राजस्थान रॉयल्स ने जीत से किया आईपीएल 2023 का आगाज
सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मैच में रौंदकर खोला खाता
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार 2 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में टॉस हारने के बाद राजस्थान ने 5 विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया. कप्तान संजू सैमसन के साथ ओपनर जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी जमाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाई. 72 रन के बड़े अंतर से राजस्थान ने मुकाबला अपने नाम किया.
चहल का चौका, बोल्ट ने किया बेदम
राजस्थान रॉयल्स के तूफानी बल्लेबाजी से बनाए 203 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में ही झकझोर दिया. तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड किया और फिर 5वीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी को स्लिप में जेसन होल्डर के हाथों कैच करवाया. युजवेंद्र चहल ने इसके बाद आकर एक के बाद एक चार विकेट चटकाते हुए टीम की पूरी तरह से बेदम कर दिया. 4 ओवर में 17 रन देकर उन्होंने यह चारो सफलता हासिल की.
तीन जोरदार फिफ्टी
राजस्थान के ओपनर यशस्वी जासवाल ने अनुभवी जोस बटलर के साथ मिलकर ऐसी आतिशी शुरुआत की जिसने हैदराबाद की हालत खराब कर दी. पहले 22 गेंद पर दोनों ने मिलकर 50 रन ठोक डाले और पावरप्ले में 85 रन बनाकर अपने रिकॉर्ड को बेहतर किया. बटलर 22 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद युवा यशस्वी ने और आक्रामक होकर प्रहार करते हुए फिफ्टी जमाई. 37 गेंद पर 54 रन बनाकर वो अपना विकेट गंवा बैठे. दो विकेट गिरने के बाद कप्तान ने 28 गेंद पर फिफ्टी जमाई और टीम ने पहले ही मैच में 200 रन के स्कोर को पार किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Jos Buttler, Rajasthan Royals, Sanju Samson, Srh vs rr, Sunrisers Hyderabad, Yashasvi Jaiswal, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 19:22 IST