3.80 करोड़ vs 55 लाख: IPL में लखपति बैटर उड़ा रहा छक्के पर छक्का, करोड़पति का डब्बा गोल, देखें प्रदर्शन में अंतर

Photo of author


Rinku Singh vs Riyan Parag: आईपीएल 2023 की बात करें, तो अब तक 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं. टी20 लीग के 16वें सीजन की बात करें, तो कम सैलरी वाले खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है तो कई खिलाड़ी करोड़ों मिलने के बाद भी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. हम ऐसे ही 2 खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में आपको बताते हैं.

01

आईपीएल 2023 ने एक बार फिर युवाओं को बड़ा मंच दिया है. लेकिन कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चमक बिखेर रहे हैं, तो कुछ अभी भी संघर्ष कर रहे हैं. हम यहां बात रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के आक्रामक बैटर रिंकू सिंह की और राजस्थान रॉयल्स के रेयान पराग की. रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर केकेआर को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. दूसरी ओर रेयान अब तक बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. (AP)

02

रिंकू सिंह और रेयान पराग की सैलरी में भी बड़ा अंतर है. लाखों पाने वाले खिलाड़ी अब तक करोड़पति पर भारी पड़ा है. 25 साल के रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 55 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. उन्हें पहले 80 लाख रुपये तक मिल चुके हैं. मौजूदा सीजन की बात करें, तो रिंकू ने अब तक 5 मैच में 58 की औसत से 174 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 163 का है. वे 9 चौके के अलावा 13 छक्के भी जड़ चुके हैं. (AP)

03

उप्र के रिंकू सिंह के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो वे अब तक 80 मैच में 28 की औसत से 1468 रन बना चुके हैं. 7 अर्धशतक लगाया है. 79 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 140 का है. 117 चौके और 64 छक्के जड़े हैं. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में भी एक शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 शतक और 19 अर्धशतक ठोका है. नाबाद 163 रन की बड़ी पारी भी खेली है. (AP)

04

अब बात 21 साल के बैटर रेयान पराग की. वे प्वाइंट टेबल में टॉप पर चल रही राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्हें टीम ने 3.8 करोड़ रुपये में टीम में जगह दी है. पराग अब तक 5 मैच में 14 की औसत से 54 रन ही बना सके हैं. स्ट्राइक रेट 113 का है. वे अब तक सिर्फ 3 चौके और 3 छक्के लगा सके हैं. 20 रन बेस्ट प्रदर्शन है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक मैच में वे अंतिम ओवरों में 12 गेंद पर सिर्फ 15 रन बना सके. इस कारण टीम को 10 रन से हार भी मिली. (AP)

05

असम के ऑलराउंडर रेयान पराग के टी20 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अब तक 86 मैच में 25 की औसत से 1509 रन बनाए हैं. 11 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 77 रन बेस्ट प्रदर्शन है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा है. बतौर लेग स्पिनर 30 विकेट भी लिए हैं. पराग लिस्ट-ए क्रिकेट में 3 शतक व 7 अर्धशतक जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक शतक और 10 अर्धशतक लगा चुके हैं. (AFP)

06

रिंकू सिंह और रेयान पराग दोनों को अब तक भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. लेकिन ओवरऑल प्रदर्शन को देखें तो रिंकू इस मामले में काफी आगे दिखाई रहे हैं. आईपीएल 2023 के प्वाइंट टेबल को देखें तो राजस्थान रॉयल्स ने 6 में से 4 मैच जीते हैं. टीम 8 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है. वहीं केकेआर को 5 में से 2 मैच में जीत मिली है. टीम 4 अंक के साथ 7वें स्थान पर काबिज है. (IPL)



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: