3 biggest partnerships in ipl history virat kohli ab de villiers dominate quinton de kock kl rahul also included in the list

Photo of author


हाइलाइट्स

IPL इतिहास की 3 सबसे बड़ी पार्टनरशिप
विराट कोहली-एबी डिविलियर्स का है वर्चस्व

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. 16वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज को बेहद आक्रामक देखा गया है. यही वजह रही है कि महज कुछ ओवरों में ही बल्लेबाज रन का ढेर लगा देते हैं. वहीं अगर दोनों छोर पर सेट बल्लेबाज हो तो क्या ही कहना. आईपीएल में अबतक कई ऐसी जोड़ियां आई है जिन्होंने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए जमकर रन बनाए हैं और महत्वपूर्ण साझेदारी की है. बात करें आईपीएल की तीन सबसे बड़ी पार्टनरशिप के बारे में तो वो इस प्रकार है-

कोहली और डिविलियर्स के बीच हुई 229 रन की पार्टनरशिप:

आईपीएल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. इन दोनों बल्लेबाजों ने आरसीबी के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया है. साल 2016 का एक मुकाबला आरसीबी और गुजरात लायंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 229 रन की साझेदारी की. इस दौरान विराट ने 55 गेंदों में नाबाद 109 और एबीडी 52 गेंदों में नाबाद 129 रन बनाने में कामयाब रहे. इन बल्लेबाजों के उम्दा बल्लेबाजी के बदौलत आरसीबी ने इस मुकाबले में तीन विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर ने WTC Final पर खड़ा किए सवाल, तर्क के साथ रखी बात, फैंस भी दिखे सहमत

कोहली और डिविलियर्स के बीच हुई 215 रन की साझेदारी:

आईपीएल में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी कोहली और डिविलियर्स के ही नाम दर्ज है. दोनों बल्लेबाजों ने यह आतिशी पारी साल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी. इस दौरान डिविलियर्स ने महज 59 गेंदों में नाबाद 133 रन कूट डाले थे.

डी कॉक और राहुल के बीच हुई 210 रन की साझेदारी:

आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल के नाम दर्ज है. दोनों बल्लेबाजों ने साल 2022 में केकेआर के खिलाफ 210 रन बनाते हुए यह आतिशी साझेदारी की थी. यही नहीं आईपीएल इतिहास की पहले विकेट के लिए भी यह सबसे बड़ी साझेदारी है.

Tags: AB De Villiers, Indian premier league, IPL 2023, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: